दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किए हिजबुल मुजाहिद्दीन के 2 आतंकी, दिल्ली को दहलाने की थी साजिश
एक ओर देश गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहा है, दूसरी ओर सुरक्षा जवान सुरक्षा में मुस्तैद हैं। इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो आतंकियों को पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने इन दोनों आतंकियों को कश्मीर से गिरफ्तार किया है। दोनों आंतकी दिल्ली में हथियार लेने आए थे। जानकारी मिलने के पास टीम कश्मीर रवाना हुई और वहां आतंकियों को पकड़ने में कामयाब रही। दोनों आतंकियों का ताल्लुक हिजबुल मुजाहिद्दीन से है।
एक आरोपी नाबालिग
गिरफ्तार आरोपियों में एक शोपियां निवासी किफायतुल्लाह बुखारी है, जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग है। आरोपियों के पास से 1 पिस्टल और 14 कारतूस बरामद हुए हैं। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि पुलिस पिछले कुछ समय से हिजबुल मुजाहिद्दीन और IS से जुड़े आतंकियों और उनके मॉड्यूल पर नजर रखे हुए है। उनके अनुसार ये आतंकी उत्तर भारत से हथियार इकट्ठा कर रहे हैं और दिल्ली-NCR को निशाने पर लेना चाहते हैं।
दिल्ली से छोटे हथियार इकट्ठा कर रहे आतंकी
पुलिस के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में छोटे हथियार मिलना मुश्किल है, इसलिए आतंकी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र से छोटे हथियार इकट्ठा कर रहे हैं। इसी दौरान पुलिस को इन दोनों आतंकियों की जानकारी मिली जो दिल्ली से हथियार लेकर कश्मीर जा रहे थे। इसके बाद एक स्पेशल टीम को कश्मीर भेजा गया, जिसने शोपियां पुलिस के साथ जानकारी शेयर की। एक संयुक्त अभियान के बाद दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्व पुलिसकर्मी था दोनों का आका
पूछताछ के दौरान आतंकियों ने बताया कि वह हिजबुल मुजाहिद्दीन के जिला कमांडर नावेद मुश्ताक के संपर्क में थे। नावेद बाबू जम्मू-कश्मीर पुलिस में काम कर चुका है। 2012 में पुलिस में शामिल होने के बाद वह 2017 में हथियारों के साथ भाग गया। इसके बाद वह हिजबुल मुजाहिद्दीन के साथ जुड़ गया। बता दें कि 6 सितंबर को दिल्ली के लालकिला के समीप से IS-JK के दो आतंकी परवेज राशिद लोन व जमशीद जहूर पॉल को गिरफ्तार किया था।