
विजय देवरकोंडा के जन्मदिन पर प्रशंसकों को मिला तोहफा, 'VD14' से पहली झलक आई सामने
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता विजय देवरकोंडा आज यानी 9 मई को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर देवरकोंडा की आगामी फिल्म 'VD14' से उनकी पहली झलक सामने आ गई है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान राहुल सांकृत्यायन ने संभाली है, जिन्हें नानी और साई पल्लवी की फिल्म 'श्याम सिंघा रॉय' (2021) के लिए जाना जाता है।
इसके साथ 'VD14' के निर्माताओं ने देवरकोंडा काे जन्मदिन की बधाई दी है।
बधाई
'पुष्पा' वाले निर्माता कर रहे इस फिल्म का निर्माण
'VD14' के निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'ईश्वर ने उसे शक्ति दी और युद्ध ने उसे एक उद्देश्य दिया।'
फिल्म में देवरकोंडा का अनदेखा अवतार सामने आएगा। पोस्टर में उनका चेहरा नहीं दिखाया गया है। 'पुष्पा' फ्रैंचाजी वाले निर्माताओं ने देवरकोंडा की इस फिल्म पर पैसा लगाया है।
बता दें कि देवरकोंडा मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
The GODS gave him STRENGTH. War gave him a PURPOSE 🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) May 9, 2025
Team #VD14 wishes @TheDeverakonda a very Happy Birthday ❤️🔥@Rahul_Sankrityn @MythriOfficial #BhushanKumar #KrishanKumar @TSeries @ShivChanana @neerajkalyan_24 pic.twitter.com/h3pjNceT8c