
रजनीकांत की 'कुली' बनी OTT पर बिकने वाली उनकी अब तक की सबसे महंगी फिल्म
क्या है खबर?
सुपरस्टार रजनीकांत को पिछली बार फिल्म 'वेट्टैयन' में देखा गया था। फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई।
बहरहाल, अब दर्शकों को रजनीकांत की फिल्म कुली का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म से जुड़ीं कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं और अब इसके OTT राइट्स से जुड़ी अपडेट सामने आया है।
खबर है कि OTT राइट्स बेचकर फिल्म ने रिलीज से पहले ही तगड़ी कमाई कर ली है।
रिपोर्ट
'कुली' के निर्माताओं की रिलीज से पहले हुई चांदी
'कुली' के OTT राइट्स खरीदने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो ने 120 करोड़ रुपये चुकाए हैं। इसी के साथ यह रजनीकांत की OTT पर बिकी सबसे महंगी फिल्म साबित हुई है।
उनकी पिछली फिल्म 'वेट्टैयन' के साथ जहां अमेजन प्राइम वीडियो ने 90 करोड़ रुपये, वहीं रजनीकांत के करियर की बड़ी फिल्मों में शुमार 'जेलर' को नेटफ्लिक्स ने 100 करोड़ रुपये में खरीदा था।
यहां तक कि थलापति विजय की 'GOAT' OTT को 110 करोड़ रुपये में बेची गई थी।
स्टारकास्ट
आमिर खान भी हैं फिल्म का हिस्सा
'कुली' के निर्देशन की कमान लोकेश कनगराज ने संभाली है। यह लोकेश और रजनीकांत के बीच पहला सहयोग है और दोनों की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
रजनीकांत फिल्म में देवा की भूमिका निभाएंगे। उनके अलावा इस फिल्म में अक्किनेनी नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज और कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी फिल्म में एक शानदार कैमियो भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।
टकराव
नहीं होगी 'वॉर 2' और 'कुली' के बीच टक्कर
'कुली' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर 2' की बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर होने की संभावना थी। हालांकि, अब खबर है कि दोनों फिल्में नहीं भिड़ेंगी।
पहले ये इसी साल एक ही स्वतंत्रता दिवस सप्ताहांत पर रिलीज होने वाली थीं।
चर्चाओं के बाद दोनों फिल्मों के निर्माता फिल्मों को अलग-अलग सप्ताहांत पर रिलीज करने के लिए सहमत हो गए हैं। अगर 'वॉर 2' अगस्त, 2025 में स्वतंत्रता दिवस के सप्ताहांत पर आत है तो 'कुली' उसके बाद रिलीज होगी।
भविष्यवाणी
क्या 1,000 करोड़ी बनेगी 'कुली'?
पिछले दिनों अपनी फिल्म 'मजाका' के प्रमोशन के दौरान अभिनेता संदीप किशन ने 'कुली' में खुद के शामिल होने की अफवाहों पर बात की।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वेह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इसके 45 मिनट देखे हैं और उनका मानना है कि यह ब्लॉकबस्टर होगी। उन्हें यह भी लगता है कि फिल्म दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा था।