
मलयालम गीतकार मनकोम्बु गोपालकृष्णन का निधन, एसएस राजामौली ने जताया दुख
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, मलयालम सिनेमा के जाने-माने गीतकार मनकोम्बु गोपालकृष्णन का बीती रात कोच्चि में निधन हो गया है। उन्होंने 78 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
मनकोम्बु का निधन हृदय गति रुकने से हुआ है। 8 दिन पहले उन्हें मेडिकल ट्रस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
अब एसएस राजामौली ने मनकोम्बु के निधन पर शो व्यक्त किया है।
निधन
मनकोम्बु के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ- राजामौली
राजामौली ने लिखा, 'मलयालम लेखक मनकोम्बु गोपालकृष्णन सर के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके कालजयी गीत, कविता और संवादों ने अमिट छाप छोड़ी है। 'ईगा', 'बाहुबली' और 'RRR' के मलयालम संस्करणों पर उनके साथ सहयोग करने के लिए आभारी हूं। ओम शांति।'
मनकोम्बु ने तमिल, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों के मलयालम संस्करणों के संवाद और गीत लिखे, जिनमें 'RRR', 'बाहुबली' और 'मगधीरा' जैसी फिल्में शामिल हैं ।
उन्होंने लगभग 10 फिल्मों की कहानी और पटकथा लिखी थी।
ट्विटर पोस्ट
राजामौली ने यूं दी श्रद्धांजलि
Sad to hear about the passing of legendary Malayalam writer Mankombu Gopalakrishnan sir. His timeless lyrics, poetry, and dialogues have left a lasting impact.
— rajamouli ss (@ssrajamouli) March 17, 2025
Grateful to have collaborated with him on the Malayalam versions of Eega, Baahubali and RRR.
Om Shanti.