LOADING...
अली फजल के हाथ लगी एक डार्क ड्रामा फिल्म, निभाएंगे पैपराजी का किरदार
अली फजल बनेंगे पैपराजी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@alifazal9)

अली फजल के हाथ लगी एक डार्क ड्रामा फिल्म, निभाएंगे पैपराजी का किरदार

Apr 22, 2025
05:58 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अली फजल आखिरी बार फिल्म 'खुफिया' में नजर आए थे। इसमें तब्बू और वामिका गब्बी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। तीनों की तिकड़ी प्रशंसकों को खूब पसंद आई थी। यह फिल्म 5 अक्टूबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिलहाल अली के पास कई फिल्में हैं और अब उनके हाथ एक डार्क ड्रामा फिल्म लग गई है। खास बात यह है कि इस फिल्म में अली एक सेलिब्रिटी फोटोग्राफर (पैपराजी) की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म

पैपराजी बनेंगे अली 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अली अपनी अगली फिल्म में पैपराजी बनने वाले हैं। फिल्म की कहानी लिखी जा चुकी है। अली को फिल्म की कहानी पसंद आ गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है, वहीं यह फिल्म अगले फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। फिल्म की कहानी मुंबई के मनोरंजन जगत पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर अली बहुत उस्ताहित हैं।

फिल्में

ये हैं अली की आगामी फिल्में

काम के मोर्चे पर बात करें तो अली जल्द ही फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में नजर आएंगे। यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अनुराग बुस के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा अली के पास सनी देओल की फिल्म 'लाहौर 1947' है, जिसके निर्देशन की कमान राजकुमार संतोषी ने संभाली है। आमिर खान फिल्म के निर्माता हैं।