LOADING...
'पुष्पा 2' बनाम 'डंकी': शाहरुख खान से बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर लेंगे अल्लू अर्जुन
फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट आई सामने, शाहरुख खान की 'डंकी' से होगी टक्कर

'पुष्पा 2' बनाम 'डंकी': शाहरुख खान से बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर लेंगे अल्लू अर्जुन

May 24, 2023
03:53 pm

क्या है खबर?

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर थी और इससे अल्लू की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ था। इसकी रिलीज के बाद ही दर्शकों ने फिल्म के दूसरे भाग की मांग कर दी थी। अब 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म उसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने की तैयारी में है, जिस दिन शाहरुख खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डंकी' के साथ रुपहले पर्दे पर दस्तक दे रहे हैं।

भिड़ंत

22 दिसंबर, 2023 को बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलेगा महाटकराव

ईटाइम्स के मुताबिक, 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट पर निर्माताओं ने अपनी मोहर लगा दी है। यह फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को दर्शकों के बीच धमाका करने के लिए तैयार है। यहां टि्वस्ट ये है कि इसी दिन सिनेमाघरों में शाहरुख अपनी फिल्म 'डंकी' लेकर आ रहे हैं। भले ही दोनाें फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन दोनों के साथ आने से एक-दूसरे की कमाई जरूर प्रभावित होगी। खैर, जो भी हो, बॉक्स ऑफिस पर महाटकराव देखने लायक होगा।

कास्टिंग

रणवीर सिंह भी होंगे 'पुष्पा 2' का हिस्सा

रणवीर सिंह का नाम भी 'पुष्पा 2' से जुड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में वह पुलिस अधिकारी बनेंगे। उनका किरदार पुष्पा का परिचय देगा। माना जा रहा है अल्लू की ये फिल्म रणवीर के करियर में फिर से जान डाल देगी। हालांकि, फिल्म में रणवीर की एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। निर्देशक सुकुमार अपनी इस फिल्म को और बड़ा बनाने के लिए इसमें कई बड़े कलाकारों के कैमियो रोल लेकर आएंगे।

प्रदर्शन

'पुष्पा' बन बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे अल्लू

'पुष्पा' में अल्लू के स्टाइल से लेकर उनके डायलॉग अब तक लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार अल्लू उर्फ पुष्पा और रश्मिका मंदाना उर्फ श्रीवल्ली की जोड़ी बनी थी। फिल्म की कहानी चंदन लकड़ियों की तस्करी पर आधारित है। अल्लू इसमें चंदन तस्कर बने थे। 170 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 373 करोड़ रुपये कमाए थे। हिंदी में भी इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई की थी।

फिल्म

जानिए फिल्म 'डंकी' के बारे में

इस फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी हैं। इसकी कहानी डंकी फ्लाइट पर केंद्रित है। फिल्म में पंजाब का एक लड़का दिखाया जाएगा, जो कनाडा जाने के लिए डंकी फ्लाइट का रास्ता चुनता है। इसमें शाहरुख की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' के बाद शाहरुख की आने वाली हर फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है।