
अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' का टीजर यूट्यूब से हटाया गया, जानिए कारण
क्या है खबर?
अक्षय कुमार इन दिनों 'केसरी: चैप्टर 2' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। 18 अप्रैल को रिलीज हुई उनकी यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
अब अक्षय सुपरहिट कॉमेडी फैंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं किस्त में नजर आएंगे। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
30 अप्रैल को निर्माताओं ने 'हाउसफुल 5' का टीजर जारी किया, जिसे काफी पसंद किया गया था।
अब 'हाउसफुल 5' के टीजर को यूट्यूब से हटा दिया गया है।
कारण
'मोफ्यूजन स्टूडियोज' ने लगाया ये आरोप
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' के टीजर को आज यानी 9 अप्रैल को यूट्यूब से हटा दिया गया है।
दरअसल, 'मोफ्यूजन स्टूडियोज' ने 'हाउसफुल 5' के निर्माताओं पर कॉपीराइट का आरोप लगाया है।
जब आप यूट्यूब पर 'हाउसफुल 5' का टीजर देखने की कोशिश करेंगे तो लिखा आएगा- 'यह वीडियो मोफ्यूजन स्टूडियोज के कॉपीराइट क्लेम के चलते उपलब्ध नहीं है।'
फिलहाल 'मोफ्यूजन स्टूडियोज' और साजिद नाडियाडवाला की तरफ से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है।
हाउसफुल 5
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
अक्षय के अलावा 'हाउसफुल 5' में रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, श्रेयस तलपड़े, नोरा फतेही और जॉन अब्राहम जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
फरदीन खान, नाना पाटेकर, डिनो मोरिया, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे और जॉनी लीवर भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए दिखाई देंगे।
फिल्म का पहला गाना 'लाल परी' पहले ही रिलीज हो चुका है।
यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।