विजय देवरकोंडा के जन्मदिन पर उनकी फिल्म 'कुशी' का पहला गाना जारी
अभिनेता विजय देवरकोंडा पिछले कुछ वक्त से फिल्म 'कुशी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ नजर आएंगे। आज (9 मई) विजय अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर निर्माताओं ने 'कुशी' का पहला गाना 'ना रोजा नुव्वे' जारी कर दिया है, जिसमें विजय अभिनेत्री सामंथा के साथ बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसके साथ निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया है।
1 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
निर्माताओं ने सामंथा-विजय की तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक प्यारी धुन। कुशी का पहला गाना रिलीज। जन्मदिन की शुभकामनाएं विजय देवरकोंडा।' 'कुशी' एक पैन इंडिया फिल्म है। यह फिल्म हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। 'कुशी' 1 सितंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कुछ दिन पहले नए पोस्टर के साथ इसकी रिलीज तारीख का ऐलान हुआ था। फिलहाल सामंथा और देवरकोंडा फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।