LOADING...
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' ही नहीं, इन फिल्मों में भी दिखा कश्मीर का संघर्ष
इन फिल्मों में भी दिखा कश्मीर का संघर्ष (तस्वीर: इंस्टा/@therealemraan)

इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' ही नहीं, इन फिल्मों में भी दिखा कश्मीर का संघर्ष

Apr 22, 2025
07:09 pm

क्या है खबर?

इमरान हाशमी काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के निर्देशक तेजस देओस्कर हैं। 25 अप्रैल को रिलीज होने वाली यह फिल्म कश्मीर मुद्दे पर बनी है। फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका निभा रहे हैं। इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पिछले 50 वर्षों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन में से एक को दिखाया जाएगा। आइए उन फिल्मों के बारे में जानें, जिनमें कश्मीर का संघर्ष दिखाया गया है।

#1 और #2

'आर्टिकल 370' और 'हैदर'

यामी गौतम की 'आर्टिकल 370' एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है, जो जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की प्रक्रिया पर आधारित है। यह फिल्म 6 अध्यायों में विभाजित है। इसमें 2016 से 2019 तक की घटनाओं को दिखाया गया है।​ 2014 में आई शाहिद कपूर की फिल्म 'हैदर' कश्मीर में 1990 के दशक के संघर्षों को दर्शाती है। इसमें शाहिद द्वारा निभाया गया किरदार अपने पिता की गुमशुदगी की जांच करता है। यह दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

#3 और #4

'द कश्मीर फाइल्स' और 'शिकारा' 

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की कहानी 1990 के दशक में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनके साथ हुए अत्याचारों पर आधारित है। इसमें अनुपम खेर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को आप ZEE5 पर देख सकते हैं। विदु विनोद चोपड़ा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'शिकारा' कश्मीरी पंडितों के विस्थापन की पृष्ठभूमि में एक प्रेम कहानी को प्रस्तुत करती है। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

#5 और #6

'मिशन कश्मीर' और 'फना'

ऋतिक रोशन और संजय दत्त की फिल्म 'मिशन कश्मीर' साल 2000 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक पुलिस अधिकारी कश्मीर में गलती से एक परिवार को मार देता है। उधर, आमिर खान और काजोल अभिनीत रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'फना' में एक कश्मीरी लड़की और एक आतंकवादी की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। फिल्म की कहानी को काफी पसंद किया गया था। इन दोनों फिल्मों को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

#ग्राउंड जीरो

'ग्राउंड जीरो' में नजर आएंगे ये कलाकार 

'ग्राउंड जीरो' की बात करें तो रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर इस फिल्म के निर्माता हैं। इमरान के अलावा साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि बीते 18 अप्रैल को 'ग्राउंड जीरो' का जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर हुआ था। यह फिल्म करीब 38 साल बाद श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर पाने वाली पहली फिल्म बन गई है।