फहद फासिल के जन्मदिन पर 'पुष्पा 2' से उनकी पहली झलक जारी, दिखा धांसू अवतार
क्या है खबर?
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा: द राइज' की आपार सफलता के बाद से ही प्रशंसक फिल्म की अगली किस्त 'पुष्पा 2' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
अब निर्माताओं ने मंगलवार (8 अगस्त) को 'पुष्पा 2' से अभिनेता फहद फासिल का पहला लुक जारी कर दिया है, जिसमें वह धांसू अवतार में नजर आ रहे हैं।
'पुष्पा 2' में फासिल SP शेखावत की भूमिका को दोहराएंगे।
पुष्पा 2
निर्माताओं ने दी जन्मदिन की बधाई
माइथ्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'पुष्पा 2' से फहद की पहली झलक साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'टीम 'पुष्पा 2: द रूल' बेहद प्रतिभाशाली फहद फासिल को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देती है। भंवर सिंह शेखावत सर प्रतिशोध के साथ बड़े पर्दे पर वापस आएंगे।'
'पुष्पा 2' में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
'पुष्पा' 2021 को रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Team #Pushpa2TheRule wishes the Massively Talented #FahadhFaasil a very Happy Birthday ❤🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) August 8, 2023
Bhanwar Singh Shekhawat Sir will be back on the big screens with vengeance 🔥
Icon Star @alluarjun @iamRashmika @aryasukku @ThisIsDSP @SukumarWritings @TSeries pic.twitter.com/kGBo7o4NlY