Page Loader
फिल्म पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को राष्ट्रीय पुरस्कार, डेविड वार्नर ने दी बधाई
डेविड वार्नर ने वनडे में बनाए हैं 6,030 रन (तस्वीर: X/@ICC)

फिल्म पुष्पा के लिए अल्लू अर्जुन को राष्ट्रीय पुरस्कार, डेविड वार्नर ने दी बधाई

Aug 25, 2023
02:50 pm

क्या है खबर?

गुरुवार को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की। ये पुरस्कार 2021-22 में रिलीज हुईं फिल्मों के लिए घोषित किए गए। 'पुष्पा: द राइज' के लिए अल्लू अर्जुन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया। 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म ने लोगों को अल्लू का दीवाना बना दिया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर डेविड वार्नर ने अल्लू को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

सोशल मीडिया

क्रिकेटर्स पर चढ़ा था पुष्पा का बुखार

पुष्पा के रिलीज होने के बाद क्रिकेटर्स पर भी इसके खुमार देखने को मिला था। वार्नर को कई बार अल्लू के अवतार में देखा गया था। उन्होंने कई बार मैच के दौरान अल्लू की स्टाइल में जश्न मनाया था। रविंद्र जडेजा ने भी कई बार विकेट लेने के बाद पुष्पा की स्टाइल में जश्न मनाया था। वार्नर ने अपने करियर में 109 टेस्ट (199 पारी- 8,487 रन), 142 वनडे (6,030 रन) और 99 टी-20 अंतरराष्ट्रीय (2,894 रन) मुकाबले खेले हैं।

ट्विटर पोस्ट

वार्नर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी बधाई