
'पुष्पा 2': निर्माताओं ने तय की बड़ी कीमत, विदेशों में इतने करोड़ की बिकेगी फिल्म
क्या है खबर?
'पुष्पा 2' को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है। 'पुष्पा' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, वहीं इसमें अल्लू अर्जुन ने अपनी आला अदाकारी से देशभर के दर्शकों का दिल जीत लिया था।
हाल ही में अल्लू ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता और यह उपलब्धि पाने वाले वह पहले तेलुगु अभिनेता बन गए।
बहरहाल, नई खबर है कि फिल्म के विदेशी राइट्स बेचकर निर्माता तगड़ा मुनाफा कमाने वाले हैं।
कमाई
निर्माताओं ने की 100 करोड़ रुपये की मांग
बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, 'पुष्पा 2' की भारी मांग को देखते हुए निर्माताओं ने विदेशी थिएट्रिकल राइट्स के लिए एक बड़ी कीमत तय की है।
बताया जा रहा है कि इसके लिए निर्माताओं ने 100 करोड़ रुपये की मांग की है। यह सौदा लगभग 90 करोड़ रुपये में तय होने की उम्मीद है।
'पुष्पा 2' के विदेशी थिएट्रिकल राइट्स की ये कीमत 'RRR' से ज्यादा है। 'RRR' के थिएट्रिकल राइट्स 70 करोड़ रुपये में बिके थे।
संभावनाएं
'पुष्पा 2' से सबको बड़ी उम्मीदें
पुष्पा' की अपार सफलता के बाद अल्लू पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। किसी फिल्म की सफलता के साथ उसके सीक्वल का रास्ता बेहद साफ हो जाता है।
दूसरा भाग अक्सर मुनाफा कमाने का काम करता है। अब 'KGF' और 'बाहुबली' को ही देख लें। इन दोनों ही फिल्मों के सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
अब 'पुष्पा 2' को लेकर ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। उम्मीद है कि यह विदेश में भी बंपर कमाई करेगी।
कमाई
300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी 'पुष्पा'
'पुष्पा' में अल्लू के स्टाइल से लेकर उनके डायलॉग भी अब तक लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं।
इस फिल्म के जरिए पहली बार अल्लू उर्फ पुष्पा और रश्मिका मंदाना उर्फ श्रीवल्ली की जोड़ी बनी थी। दोनों ने ही पर्दे पर कमाल कर दिया था।
फिल्म की कहानी चंदन लकड़ियों की तस्करी पर आधारित है। अल्लू इसमें चंदन तस्कर बने थे।
170 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
मुनाफा
विदेशों में भी खूब बजा था फिल्म का डंका
'पुष्पा' ने सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था।
फिल्म ने अमेरिका में 16.45 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।
यह 2021 की पहली दक्षिण भारतीय फिल्म थी, जिसने महज 7 दिन के अंदर यह कीर्तिमान रचा था। इतना ही नहीं, इस फिल्म को रूसी भाषा में डब कर रूस के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म ने हिंदी में भी 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था।