
कौन हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा, जो मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' में आएंगे नजर?
क्या है खबर?
यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी एक रोमांटिक फिल्म लेकर दर्शकों के बीच आने वाले हैं। फिल्म का नाम 'सैयारा' है।
इस फिल्म को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं और आखिरकार आज (22 अप्रैल) इस फिल्म की आधिरारिक घोषणा हो गई है।
खास बात यह है कि यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं।
आइए जानें अहान और अनीत आखिर हैं कौन।
परिचय
अनन्या पांडे से है रिश्ता
अहान फिल्म 'सैयारा' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखने को तैयार है। बता दें कि अहान दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे के चचेरे भाई हैं। अनन्या ने अहान का बॉलीवुड में स्वागत किया है।
अहान चंकी के भाई और व्यवसायी चिक्की पांडे के बेटे हैं। उनकी मां डीन पांडे मशहूर लेखिका और फिटनेस विशेषज्ञ हैं।
अहान की बहन का नाम अलाना पांडे हैं, जो जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।
जानकारी
मॉडलिंग कर चुके हैं अहान
अहान ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उन्होंने नंदिता महतानी के लिए रैंप वॉक किया है। इसके अलावा अहान ने 'मर्दानी 2' (2019) में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। उनका जन्म 23 दिसंबर, 1997 को मुंबई में हुआ था।
अनीत
काजोल के साथ काम कर चुकी हैं अनीत
उधर, अनीत कई विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में अनीत मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा थीं।
अमेजन प्राइम वीडियो पर आई इस सीरीज में उन्होंने रूही आहूजा का किरदार निभाया था। इस शो में पूजा भट्ट, जोया हुसैन, मुकुल चड्ढा और राइमा सेन भी अहम किरदारों में थे।
अनीत, काजोल और विशाल जेठवा अभिनीत फिल्म 'सलाम वेंकी' में नंदिनी के किरदार में दिख चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन रेवती ने किया था।