LOADING...
कार्तिक आर्यन की 'नागजिला' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला मोशन पोस्टर आया सामने 
कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन की 'नागजिला' की रिलीज तारीख से उठा पर्दा, पहला मोशन पोस्टर आया सामने 

Apr 22, 2025
12:41 pm

क्या है खबर?

पिछली बार कार्तिक आर्यन फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया। यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। आने वाले समय में कार्तिक एक से बढ़कर फिल्म में नजर आएंगे। अब उन्होंने अपनी एक और फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'नागजिला' है। मृगदीप लांबा इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। फिल्म की रिलीज तारीख भी सामने आ गई है।

शीर्षक

अगले साल रिलीज होगी फिल्म 

कार्तिक की फिल्म 'नागजिला' अगले साल नाग पंचमी के खास मौके पर यानी 14 अगस्त, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कहा जा रहा है कि यह हॉलीवुड की ब्लॉबस्टर फिल्म 'गॉडजिला' से प्रेरित है। 'नागजिला' का पहला मोशन पोस्टर भी सामने आ गया है। इसे साझा करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'इंसानों वाली फिल्में तो बहुत देख लीं, अब देखों नागों वाली फिल्म।' करण जौहर और महावीर जैन मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो