
कॉमेडियन बिंदु घोष का निधन, 76 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल, तमिल सिनेमा की जानी-मानी हास्य कलाकार और अभिनेत्री बिंदु घोष का निधन हो गया है। 76 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
बिंदु काफी समय से उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रही थीं। उन्होंने बीती रात चेन्नई के एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अब प्रशंसक बिंदु के निधन पर शो व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
करियर
ऐसा रहा बिंदु घोष का करियर
बिंदु ने अपने करियर की शुरुआत 1969 में बतौर डांसर की थी। वह कमल हासन के साथ फिल्म 'कलाथुर कन्नमा' में नजर आई थीं।
उन्होंने बतौर अभिनेत्री 1982 में तमिल फिल्म 'कोझी कूवुथू' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा।
बिंदु ने तमिल सिनेमा में कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया, जिसमें रजनीकांत, विजयकांत और कार्तिक कलाकार शामिल हैं।
बिंदु को 'मंगम्मा सबाथम', 'कोम्बरी मुकन', 'उरुवंगल मारालम', 'दहेज कल्याणी', 'थूंगाथे थंबी थूंगाथे' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
ट्विटर पोस्ट
प्रशंसक दे रहे श्रद्धांजलि
Known for her comedy roles, renowned Tamil actor Bindu Ghosh 76, died at a Chennai hospital on March 16. Her final rites will take place on Monday. For the past few years, Bindu Ghosh had been struggling with health issues. Recently, she spoke about her health. 😢 pic.twitter.com/OLGFsn01rD
— Sumner (@renmusb1) March 17, 2025