LOADING...
'जाट' का जश्न मनाने वादियों में पहुंचे सनी देओल, बातों-बातों में दे डाले ये धांसू अपडेट
'जाट' के लिए सनी देओल ने जताया दर्शकों का आभार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@/iamsunnydeol)

'जाट' का जश्न मनाने वादियों में पहुंचे सनी देओल, बातों-बातों में दे डाले ये धांसू अपडेट

Apr 20, 2025
04:29 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सनी देओल फिल्म 'जाट' को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म को भले ही कुछ खास प्रतिक्रिया ना मिली हो, बावजूद इसके लोग इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं। यही वजह है कि पहले हफ्ते ही यह 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर पार कर गई। इसी बीच सनी ने 'जाट' के सीक्वल 'जाट 2' का ऐलान कर दिया और अब वह 'जाट' की सफलता का जश्न मनाने वादियों में पहुंच गए हैं।

वीडियो

सनी का दावा- 'जाट 2' और अच्छी होगी

सनी 'जाट' को मिली सफलता से गदगद हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह पहाड़ों की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। पहाड़ों में घूमते-घूमते ही सनी ने अपना वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कहा, "आप लोगों ने मुझे मेरी 'जाट' के लिए ढेर सारा प्यार दिया। मैं वादा करता हूं कि 'जाट 2' इससे भी अच्छी होगी। मैं अक्सर वादियों में घूमने आ जाता हूं, क्योंकि मुझे बहुत अच्छा लगता है।"

पाेस्ट

आपका प्यार ही है मेरी ताकत- सनी

सनी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'आपका प्यार ही है मेरी ताकत, आप सबका जोश ही है मेरी सफलता।' बता दें कि 'जाट' दर्शकों का मनोरंजन खूब कर रही है। फिल्म में सनी का वो ही अवतार देखने को मिला है, जो उनके प्रशंसक उनसे उम्मीद करते हैं। इस फिल्म में एक नए स्तर के एक्शन सीक्वेंस देखने को मिले हैं, वहीं सनी को भी पर्दे पर एकदम सही तरीके से पेश किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

हीकी

'बॉर्डर 2' को लेकर दिया ये अपडेट

इस दौरान सनी ने यह भी बताया कि कुछ दिनों में वह अपनी अगली बहुचर्चित फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग के लिए निकल जाएंगे। यूं तो इसकी शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। वरुण धवन अपना शूट निपटा रहे हैं। कुछ वक्त पहले सनी भी शूट करने पहुंचे थे, लेकिन फिर 'जाट' के लिए वापस आ गए थे। अब सनी बची हुई शूटिंग पूरी करने वाले हैं। उनकी इस फिल्म के निर्देशक जेपी दत्ता तो निर्माता भूषण कुमार हैं।

कमाई

'जाट' ने बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई

'जाट' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 3.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म ने अब तक भारत मे 69.47 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। फिल्म में सनी और अभिनेता रणदीप हुड्डा एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। मैत्री मेकर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है। उधर 'जाट' को टक्कर देने के लिए अब अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।