LOADING...
बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी 'जाट' की रफ्तार, सनी देओल ने किया दूसरे भाग का ऐलान

बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ी 'जाट' की रफ्तार, सनी देओल ने किया दूसरे भाग का ऐलान

Apr 17, 2025
12:52 pm

क्या है खबर?

इन दिनों सिनेमाघरों में सनी देओल की फिल्म 'जाट' लगी है। भले ही फिल्म ने छठे दिन में अपना आधा बजट निकाल लिया, लेकिन सच्चाई ये है कि 'जाट' का जादू दर्शकों के सिर से उतरने लगा है। वो बात अलग है कि फिल्म 50 करोड़ क्लब में एंट्री लेकर सनी के करियर की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसी बीच अब सनी ने 'जाट; के सीक्वल 'जाट 2' का ऐलान कर दिया है।

घोषणा

नए मिशन पर 'जाट'

'जाट' के निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी और सनी ने 'जाट 2' की घोषणा सोशल मीडिया पर की है। साझा किए गए पोस्ट में लिखा है, 'अपने नए मिशन पर निकला जाट। 'जाट 2' के लिए हो जाएं तैयार।' सनी आजकल अपनी फिल्म 'जाट' के ही प्रचार-प्रसार में लगे हैं। भले ही में इसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन 'जाट 2' की घोषणा कर सनी ने अपने प्रशंसकों का दिन जरूर बना दिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

कमाई

भारत में 'जाट' कर चुकी इतनी कमाई

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने अपनी रिलीज के 7वें दिन यानी पहले बुधवार को 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद भारत में इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 57.50 करोड़ रुपये हो गया है। रिलीज के छठे दिन इस फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमाए थे। 'जाट' ने अपनी आधी लागत वसूल ली है। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

मौके पर चौका

'जाट 2' के माहौल को भुनाने का एक दम सही मौका

इस वक्त किसी को उम्मीद नहीं थी कि सनी इतनी जल्दी 'जाट 2' का ऐलान कर देंगे। यही वजह है कि उनकी इस घोषणा ने सबको हैरान कर दिया है। खैर, जल्दी सही लेकिन ये इस फिल्म को लेकर बने माहौल को भुनाने का सही मौका है। सनी बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही है। यह सिनेमाघरों में गदर 2 वाला जादू नहीं चला पाई। उधर सनी के प्रशंसक 'जाट 2' को लेकर सातवे आसमान पर हैं।

सामना

'जाट' में सनी से दो-दो हाथ करते दिखे हैं रणदीप

'जाट' में सनी का सामना रणदीप हुड्डा से हो रहा है। रणदीप फिल्म में विलेन बने हैं। इसमें सनी के साथ-साथ रणदीप के अभिनय की भी तारीफ हो रही है। विनीत कुमार सिंह ने भी फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। जरीना वहाब और सैयामी खेर भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। साउथ के जाने-माने निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी ने 'जाट' का निर्देशन किया है। फिल्म बीते 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।