
गुरूग्राम में सैर पर निकली महिला पर अचानक झपट पड़ा पालतू कुत्ता, मालिक रोक नहीं पाया
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पालतू हस्की ने सड़क एक राहगीर महिला को दबोच लिया और घायल कर दिया। घटना रविवार शाम को गोल्फ कोर्स रोड इलाके के एक आवासीय परिसर में घटी है, जिसकी CCTV वीडियो बुधवार को सामने आई है। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते ने अचानक महिला पर हमला कर दिया, जबकि अन्य राहगीर उसको छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं।
हमला
तेज दांतों से किया घायल
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला पालतू हस्की को रस्सी में बांधकर फुटपाथ पर ले जा रही है। तभी कुत्ता अचानक दूसरी तरफ से आ रही महिला पर झपट पड़ता है। वीडियो में दिख रहा है कि कुत्ते ने महिला को अपने दांतों से घायल कर दिया और उसके हाथ को मुंह में दबा लिया। कुत्ते ने करीब 15 सेकेंड तक अपने दांत गड़ाए। कुत्ते की मालिक और आसपास खड़े लोग भी महिला को नहीं बचा सके।
ट्विटर पोस्ट
गुरूग्राम में कुत्ते का हमला
कहने को तो हस्की कुत्ता पाल लिए.
— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) July 30, 2025
पर सँभालने की ताकत नहीं रख पाए.
📍 गुरुग्राम pic.twitter.com/GKYQVzQXPP
प्रतिबंध
सुप्रीम कोर्ट ने एक दिन पहले ही कुत्तों के हमलों पर चेताया था
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों के हमलों और रैबीज के खतरों को लेकर चेताया था। कोर्ट ने दिल्ली में एक बच्ची की रैबीज से हुई मौत की खबर अखबार में पढ़ने के बाद इसका संज्ञान लिया था। बता दें कि कई राज्यों में विदेशी नस्ल के कुत्तों को पालने पर प्रतिबंध है, जिसमें पिटबुल, रोटवीलर और हस्की शामिल हैं। हालांकि, हरियाणा में कोई प्रतिबंध नहीं है।