'जाट' का अनदेखा वीडियो आया सामने, कड़ी मेहनत करते दिखे सनी देओल
क्या है खबर?
अभिनेता सनी देओल काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'जाट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान गोपिचंद मालिनेनी संभाली है।
बताया जा रहा है कि यह सनी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी।
गोपिचंद आज यानी 13 मार्च को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर निर्माताओं ने 'जाट' का अनदेखा वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें सनी कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं।
जाट
रणदीप हुड्डा से होगा सनी का सामना
'जाट' में सनी का सामना एक नहीं, बल्कि 6 खलनायकों से होने वाला है, जिनमें से एक रणदीप हुड्डा भी हैं।
यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी।
'जाट' के एक खास गाने में निधि अग्रवाल डांस करती नजर आएंगी। फिल्म में उनका कैमियो होगा। इस गाने को जानी मास्टर कोरियोग्राफ करने वाले हैं।
सैयामी खेर भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Here's wishing our director @megopichand a Blockbuster Birthday ❤️🔥
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) March 13, 2025
Get ready to experience a Mass Hysteria on the big screens with #Jaat 💥💥
▶️ https://t.co/eEPHQp5QrR
GRAND RELEASE WORLDWIDE ON APRIL 10th 🔥#BaisakhiWithJaat
Starring Action Superstar @iamsunnydeol… pic.twitter.com/A770Y1dBH1