LOADING...
अभिनेत्री नंदिनी कश्यप कौन हैं, जो हिट एंड रन मामले में हुईं गिरफ्तार? छात्र की मौत
हिट और रन मामले में गिरफ्तार हुईं नंदिनी कश्यप कौन हैं? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nandinee_r_kashyap)

अभिनेत्री नंदिनी कश्यप कौन हैं, जो हिट एंड रन मामले में हुईं गिरफ्तार? छात्र की मौत

Jul 30, 2025
05:33 pm

क्या है खबर?

असम की अभिनेत्री नंदिनी कश्यप की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। 25 जुलाई को हुए हिट रन मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर 21 साल के छात्र समीउल हक को टक्कर मारने का आरोप है। आरोप के मुताबिक, नंदिनी उसे टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार होकर एक अपार्टमेंट में जा छिपी थीं। घायल लड़के की मंगलवार रात अस्पताल में मौत हो गई। आइए जानें क्या है पूरा मामला और कौन हैं नंदिनी।

खुलासा

CCTV फुटेज वायरल होने के बाद खुली पोल

रात के सन्नाटे में नंदिनी की तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने समीउल को रौंद दिया। हादसे का CCTV फुटेज वायरल हुआ तो मामला और बड़ा हुआ। पुलिस तफ्तीश करते हुए उसी अपार्टमेंट तक पहुंची, वहां वही SUV खड़ी थी, जिससे हादसा हुआ। जांच में सामने आया कि वो असमिया फिल्म इंडस्ट्री की स्टार हैं। उनका ये स्याह चेहरा सामने आने पर किसी को यकीन नहीं हो रहा कि ये वही अभिनेत्री है, जो समीउल को रौंदते हुए फरार हो गईं।

दुखद

छात्र ने तोड़ दिया दम

मामले के चश्मदीद ने दावा किया है कि गाड़ी बहुत तेज रफ्तार में आ रही थी और समीउल को टक्कर मारने के बाद भी नहीं रुकी। समीउल को इसकी वजह से सिर में गहरी चोट आई थी और कई जगह फ्रैक्चर हुआ था। समीउल के साथी कर्मचारी उसे तुरंत गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां उसका इलाज 4दिनों तक चला। जिंदगी और मौत के बीच जूझते रहे छात्र ने आखिरकार 29 जुलाई को दम तोड़ दिया।

गुस्सा

इस दुर्घटना के बाद फैला असम में आक्रोश

हंगामा मचने के बाद गुवाहाटी पुलिस ने नंदिनी को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उनकी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस दुर्घटना के बाद असम में काफी आक्रोश फैला है। छात्र संगठनों और नागरिक संगठनों ने नंदिनी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर आवाज उठाई थी। बता दें कि समीउल पॉलिटेक्निक का छात्र था और अपना घर चलाने के लिए पार्ट टाइम नौकरी करता था।

परिचय

नंदिनी कश्यप हैं कौन?

नंदिनी अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं, वहीं वह एक शानदार होस्ट भी हैं। उन्हें पिछली बार सुपरहिट फिल्म 'रूद्र' में देखा गया था, जिसकी सफलता की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि इसी बीच उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सोशल मीडिया पर नंदिनी की अच्छी फैन फॉलोइंग हैं और वह इंस्टाग्राम पर सक्रिय भी रहती हैं। हालांकि, अब उन्हें अपनी इस घटिया हरकत के चलते प्रशंसकों से भी खूब खरी-खोटी सुनने को मिल रही है।

जानकारी

राजधानी थिएटर ने तोड़ा अभिनेत्री से कॉन्ट्रैक्ट

बता दें कि इस विवाद के बीच राजधानी थिएटर, जिसके साथ नंदिनी ने 2 साल का अनुबंध किया था, उसने अपना अनुबंध समाप्त करने की घोषणा की है। उधर असमिया फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकारों ने समीउल के निधन पर गहरा शोक जताया है।