Page Loader
रश्मिका मंदाना ने खुद को बताया हैदराबादी, लोग बोले- कनार्टक का कहने में शर्म आती है?
रश्मिका मंदाना हुईं ट्रोलिंग का शिकार

रश्मिका मंदाना ने खुद को बताया हैदराबादी, लोग बोले- कनार्टक का कहने में शर्म आती है?

Feb 15, 2025
06:35 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना फिल्म 'छावा' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया है और साथ ही इसमें रश्मिका के अभिनय की भी खूब तारीफ हो रही है। हालांकि, अब रश्मिका ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि वह लोगों के निशाने पर हैं। दरअसल, उनका एक वीडियाे क्लिप सामने आया है, जिसमें वह खुद को हैदराबादी बता रही हैं। बस इसी पर उनके कन्नड़ प्रशंसक भड़क गए हैं।

मूल निवास

कर्नाटक के कुर्ग क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं रश्मिका

रश्मिका कर्नाटक के कुर्ग क्षेत्र से हैं। उन्होंने कन्नड़ फिल्मों से ही सिनेमा में कदम रखा, लेकिन उन्हें प्रसिद्धि तेलुगू सिनेमा से मिली। पिछले कुछ सालों में उनके कई कन्नड़ प्रशंसक उन पर अपनी जड़ों को नकारने का आरोप लगाते रहे हैं। अब उनका जो वीडियो वारयल हो रहा है, उसमें वह कह रही हैं कि वो हैदराबाद से हैं। इस वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया है।

वीडियो

'छावा' से जुड़े कार्यक्रम का है वीडियो

ये वीडियो 'छावा' के प्री-रिलीज इवेंट का है। इसमें रश्मिका मंच से लोगों से बात करती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, "क्योंकि मैं हैदराबाद से हूं और मैं अकेली आई हूं और आज मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी के परिवार का हिस्सा बनूंगी।" इस पर दर्शकों ने तालियां बजाईं और रश्मिका ने मुस्कुराकर उनका शुक्रिया अदा किया। जैसे ही इस वीडियो पर उनके कन्नड़ प्रशंसकों की नजर गईं, वे आग बबूला हो गए।

प्रतिक्रिया

वीडियो देख क्या बोले लोग?

एक यूजर ने लिखा, 'कभी-कभार मुझे हमारे कन्नड़ लोगों से नकारात्मकता मिलने पर आपके लिए दया आती है, लेकिन जब आप इस तरह के बयान देती हैं तो लगता है कि वे सही हैं। आप इसी की हकदार हैं।' एक ने लिखा, 'शायद वो तेलुगू दर्शकों और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री को मक्खन लगाने की कोशिश करती है, इसलिए चापलूसी करती रहती है।' एक लिखते हैं, 'क्या मौकापरस्त है।' एक ने लिखा, 'खुद को कर्नाटक का बताने में शर्म आती है?'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए रश्मिका का वीडियो और लोगों की प्रतिक्रिया

बचाव

रश्मिका के समर्थन में भी उतरे प्रशंसक

कुछ ऐसे भी हैं, जो रश्मिका का बचाव कर रहे हैं। एक ने रश्मिका का पुराना ट्वीट साझा किया, जिसमें उन्होंने कूर्ग के प्रति अपने प्यार पर बात की थी। फैन ने लिखा, 'रश्मिका हमेशा दावा करती है कि वह कूर्ग से हैं और कोडवा साड़ी पहनती हैं। उनका मतलब था कि वह अब हैदराबाद में रह रही हैं, वह टूटे पैर के साथ हैदराबाद से मुंबई आई थीं, वरना 1,000 बार उन्होंने कहा कि वह कूर्ग से हैं।'