'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर जारी, डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे बन छाए इमरान हाशमी
क्या है खबर?
इमरान हाशमी काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान तेजस देओस्कर ने संभाली है, वहीं रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर फिल्म के निर्माता हैं।
इमरान के साथ इस फिल्म में साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी और दीपक परमेश जैसे कलाकार नजर आएंगे।
आखिरकार अब निर्माताओं ने 'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर जारी कर दिया है।
ट्रेलर
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
'ग्राउंड जीरो' का ट्रेलर जबदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। इसमें इमरान का धांसू अवतार दिख रहा है।
इस फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आएंगे। ट्रेलर में उनके काम को काफी पसंद किया गया था।
बता दें कि फिल्म 'ग्राउंड जीरो' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पिछले 50 वर्षों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन में से एक को दिखाया जाएगा।
कलाकार
कब रिलीज होगी फिल्म?
ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
गौरतलब है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना आमिर खान और सलमान खान की फिल्म 'अंदाज अपना अपना' से होगा।
लगभग 31 साल बाद यह फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का नया ट्रेलर भी आज यानी 7 अप्रैल को रिलीज हो गया है।
ट्विटर पोस्ट
सामने आया ट्रेलर
Pehredaari bahaut ho gayi, ab prahaar hoga. Ground Zero, trailer out now. #GroundZero, in theatres on 25th April.@emraanhashmi @SaieTamhankar @zyhssn @tejasdeoskar @ritesh_sid @FarOutAkhtar @sanchit421 @iampriyadarshee @J10kassim @vishalrr #SundeepSidhwani @Sheksabhi… pic.twitter.com/xeiqw8A8vY
— Excel Entertainment (@excelmovies) April 7, 2025