
'जाट' पर संकट, सनी देओल और रणदीप हुड्डा समेत निर्माता-निर्देशक पर दर्ज हुआ मामला
क्या है खबर?
एक ओर जहां सिनेमाघरों में दर्शक सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'जाट' का लुत्फ उठा रहे हैं, वहीं इसे लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
कुछ दिनों पहले पंजाब में ईसाई समुदाय ने इस फिल्म का कड़ा विरोध किया था और अब जालंधर में फिल्म के मुख्य कलाकारों समेत इसके निर्माताओं और निर्देशक पर FIR दर्ज की गई है।
फिल्म की टीम पर ईसाई धर्म का अनादर करने का आरोप लगा है।
मामला
धारा 299 BNS के तहत केस दर्ज
'जाट' के खिलाफ पंजाब में ईसाई समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसके बाद अब जालंधर में मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि फिल्म में रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अनादर किया है।
जालंधर के सदर थाने में जाट के हीरो सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और निर्माता नवीन मालिनेनी के खिलाफ धारा 299 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत
जानबूझकर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई- शिकायतकर्ता
यह विवाद जालंधर के गांव फोलड़ीवाल निवासी विकल्फ गोल्ड की शिकायत पर सामने आया है।
विकल्फ गोल्ड ने आरोप लगाया कि 'जाट' में प्रभु यीशु मसीह के सूली पर चढ़ने वाले दृश्य को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।
उनका कहना है कि इस तरह के दृश्य फिल्म में जानबूझकर डाले गए हैं, ताकि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे और एक विशेष समुदाय के बीच असंतोष फैलाया जा सके।
मांग
क्या पंजाब में बैन हो जाएगी फिल्म?
जालंधर में लिखित शिकायत देते हुए ये मांग की थी कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो पंजाब स्तर के सभी सिनेमाघरों पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
पिछले दिनों जालंधर पुलिस कमिश्नरेट के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया गया था।
इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से इस मामले में तत्काल कार्रवाई और निर्माताओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।
आरोप है फिल्म के इन दृश्यों ने ईसाई समुदाय को अपमानित किया है।
कमाई
'जाट' की कमाई भी जान लीजिए
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'जाट' ने अपनी रिलीज के आठवें दिन 4 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.50 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म में सनी और रणदीप हुड्डा एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।
अब इस फिल्म के दूसरे भाग यानी 'जाट 2' का भी ऐलान हो चुका है।
उधर 'जाट' को सिनेमाघरों में टक्कर देने के लिए अब अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' पर्दे पर आ चुकी है।