Page Loader
कपिल शर्मा ने भोपाल में की स्कूटर की सवारी, पठानी सूट पहने दिखे; वीडियो वायरल
स्कूटर की सवारी करते दिखे कपिल शर्मा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kapilsharma)

कपिल शर्मा ने भोपाल में की स्कूटर की सवारी, पठानी सूट पहने दिखे; वीडियो वायरल

Feb 14, 2025
05:44 pm

क्या है खबर?

जाने-माने अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा इन दिनों मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैं और अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। बीते दिन उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की थी। अब कपिल का एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें कपिल को भोपाल की सड़कों पर स्कूटर की सवारी करते हुए देखा जा सकता है। वे स्कूटर के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं।

वीडियो

शूटिंग में व्यस्त में कपिल

वीडियो में कपिल सफेद रंद का पठानी सूट पहने दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने पारंपरिक टोपी भी पहनी हुई है। फिल्म की शूटिंग मोती मस्जिद और इकबाल मैदान जैसे प्रतिष्ठित स्थानों के आसपास हो रही है। बता दें कि कपिल ने हाल ही में अपने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन का ऐलान किया था। इस शो का प्रीमियर जल्द ही नेटफ्लिक्स पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियोे