Page Loader
राज शांडिल्य की फिल्म के हीरो बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए कौन कर रहा निर्माण
राज शांडिल्य की फिल्म के हीरो बने सिद्धार्थ मल्होत्रा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sidmalhotra)

राज शांडिल्य की फिल्म के हीरो बने सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानिए कौन कर रहा निर्माण

Apr 15, 2025
01:22 pm

क्या है खबर?

अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार फिल्म 'युद्धा' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। आने वाले समय में सिद्धार्थ एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी फिल्मों की सूची में 'परम सुदंरी' भी कतार में हैं। अब सिद्धार्थ ने पहली बार 'ड्रीम गर्ल 2' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के निर्देशक राज शांडिल्य से हाथ मिलाया है।

रिपोर्ट

लिखी जा चुकी है कहानी 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ और शांडिल्य आखिरकार साथ आ गए हैं। दोनों ने पहली बार एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान शांडिल्य को सौंपी गई है, वहीं महावीर जैन फिल्म पर पैसा लगाने के लिए तैयार है। वह फिल्म के निर्माता होंगे। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सितंबर, 2025 में शुरू हो सकती है। फिल्म की कहानी पहले ही लिखी जा चुकी है।

फिल्म

'परम सुंदरी' के अलावा इस फिल्म में नजर आएंगे सिद्धार्थ

'परम सुंदरी' के अलावा सिद्धार्थ के पास फिल्म 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' भी है। यह एक लोक पौराणिक थ्रिलर फिल्म है। इसके निर्देशन की कमान दीपक मिश्रा ने संभाली है। इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ अभिनेत्री सारा अली खान नजर आ सकती हैं। सिद्धार्थ ने पहली बार 'पंचायत' के निर्माता TVF के साथ हाथ मिलाया है। 'वन: फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' को अगले साल छठ के खास मौक पर रिलीज किया जाएगा।