
सनी देओल की फिल्म 'जाट' से जुड़ीं निधि अग्रवाल, एक खास गाने पर थिरकती नजर आएंगी
क्या है खबर?
सनी देओल को पिछली बार फिल्म 'गदर 2' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
फिलहाल सनी के हाथ में कई फिल्में हैं। इन्हीं में एक फिल्म 'जाट' है, जिसके निर्देशन की कमान गोपीचंद मालिनेनी को सौंपी गई है।
रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म में खलनायक बन धमाल मचाने वाले हैं।
अब 'जाट' की स्टार कास्ट में जानी-मानी अभिनेत्री निधि अग्रवाल भी शामिल हो गई हैं।
रिपोर्ट
अन्नपूर्णा स्टूडियो में शूट होगा गाना
123तेलुगु की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'जाट' के एक खास गाने में निधि डांस करती नजर आएंगी। फिल्म में उनका कैमियो होगा।
इस गाने की शूटिंग 17 मार्च, 2025 से हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी और इसका शेड्यूल 4 दिन के लिए तय किया गया है। इस गाने को जानी मास्टर कोरियोग्राफ करने वाले हैं।
'जाट' के बाद निधि फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' में नजर आएंगी। अभिनेत्री के पास प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' भी है।
जाट
10 अप्रैल को रिलीज होगी 'जाट'
'जाट' 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। यह फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलुगू, कन्नड़ और तमिल भाषा में रिलीज होगी।
मैत्री मूवी मेकर्स ने इस फिल्म पर पैसा लगाया है। ये वही प्रोडक्शन हाउस है, जिसने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।
फिल्म में सनी का सामना एक नहीं, बल्कि 6 खलनायकों से होगा, जिनमें से एक रणदीप हुड्डा भी हैं। सैयामी खेर भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।