
इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' ने रिलीज से पहले रचा इतिहास, हासिल की ये उपलब्धि
क्या है खबर?
जब से इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है।
काफी समय से इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो 25 अप्रैल, 2025 को खत्म हो जाएगा।
अब 'ग्राउंड जीरो' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस फिल्म ने रिलीज से पहले इतिहास रच दिया है।
दरअसल, आगामी 18 अप्रैल को 'ग्राउंड जीरो' का जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर होने वाला है।
प्रीमियर
कब होगा प्रीमियर
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'ग्राउंड जीरो' को सबसे पहले जवानों और आर्मी अधिकारियों को दिखाया जाएगा, जो सरहद पर खड़े होकर भारत की जनता की हिफाजत कर रहे हैं।
यह स्क्रीनिंग कश्मीर में तैनात भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सैनिकों और अधिकारियों को समर्पित की जाएगी।
इसी के साथ 'ग्राउंड जीरो' करीब 38 साल बाद श्रीनगर में रेड कार्पेट प्रीमियर पाने वाली पहली फिल्म बन गई है।
ग्राउंड जीरो
कब रिलीज होगी फिल्म?
'ग्राउंड जीरो' की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पिछले 50 वर्षों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन में से एक को दिखाया जाएगा।
फिल्म में इमरान डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे की भूमिका में नजर आएंगे। साई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना और राहुल वोहरा जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।