
श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर की फिल्म 'कपकपी' की रिलीज तारीख का ऐलान, नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
अभिनेता श्रेयस तलपड़े काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'कपकपी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
खास बात यह है कि हॉरर और कॉमेडी से भरपूर इस फिर में दिग्गज अभिनता तुषार कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
'गोलमाल 3' और 'गोलमाल रिटर्न्स' के बाद यह श्रेयस और तुषार के बीच तीसरा सहयोग है।
अब 'कपकपी' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए जानें यह फिल्म दर्शकों के बीच कब आएगी।
तारीख
कब रिलीज होगी फिल्म?
'कपकपी' को 23 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का नया पोस्टर सामने आ गया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
इस फिल्म का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो अब जल्द खत्म हो जाएगा।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान संगीथ सिवन ने संभाली है, वहीं जयेश पटेल फिल्म के निर्माता हैं।
पिछली बार श्रेयस फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
SHREYAS TALPADE - TUSSHAR KAPOOR REUNITE FOR HORROR-COMEDY 'KAPKAPIII' – RELEASE DATE ANNOUNCEMENT… #ShreyasTalpade and #TussharKapoor team up once again – this time for the horror-comedy #Kapkapiii... Arrives in cinemas on 23 May 2025.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 7, 2025
Directed by #SangeethSivan… Produced by… pic.twitter.com/FH26GorTub