LOADING...
'सिकंदर' ही नहीं, इन फिल्मों में भी मरने के बाद हीरो की प्रेरण बनीं उनकी पत्नी-प्रेमिका 
इन फिल्मों में हीरो की प्रेरण बनीं उनकी पत्नी-प्रेमिका (तस्वीर: एक्स/@beingsalmankhan)

'सिकंदर' ही नहीं, इन फिल्मों में भी मरने के बाद हीरो की प्रेरण बनीं उनकी पत्नी-प्रेमिका 

Apr 14, 2025
03:14 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' को लेकर जो उम्मीदें थीं, वो बॉक्स ऑफिस पर धरी की धरी रह गईं। फिल्म में रश्मिका मंदाना ने सलमान की पत्नी का किरदार निभाया, जिसकी मौत हो जाती है। इसके बाद सलमान का किरदार पत्नी के सपनों का पूरा करता है। वैसे 'सिकंदर' के अलावा बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिनकी कहानी हीरो की पत्नी या प्रेमिका के मरने पर आधारित है। आइए कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में जानते हैं।

#1

'मोहब्बतें' 

शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मोहब्बतें' की गिनती हिंदी सिनेमा की चुनिंदा रोमांटिक फिल्मों में होती है। साल 2000 में आई इस फिल्म में ऐश्वर्या ने शाहरुख की प्रेमिका का किरदार निभाया है, जिसकी मौत हो जाती है। बाद में वह शाहरुख के किरदार के जीवन की प्रेरणा बनती है और बाकी लोगों की मोहब्बत को अंजाम तक पहुंचाने का काम करता है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

#2

'गजनी' 

आमिर खान की फिल्म 'गजनी' का निर्देशन 'सिकंदर' के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने ही किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म की कहानी भी आमिर के किरदार संजय सिंघानिया की प्रेमिया कल्पना की मौत होने जाने के बाद के बदले पर आधारित थी। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2008 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। इस फिल्म को आप ZEE5 और अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

#3

'बदलापुर'

वरुण धवन की फिल्म 'बदलापुर' को 20 फरवरी, 2015 को सिनेमाघरों में रिलीज किया था और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने खूब नोट छापे। इसमें वरुण की पत्नी का किरदार यामी गौतम ने निभाया है, जिसकी मौत हो जाती है। इसके बाद वरुण का किरदार अपनी पत्नी की मौत का बदला लेता है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, हुमा कुरैशी और राधिका आप्टे जैसे कलाकार भी नजर आए थे। यह फिल्म ZEE5 पर देखी जा सकती है।

#4

'काबिल'

ऋतिक रोशन और यामी गौतम की 'काबिल' की कहानी को काफी पसंद किया गया था। इसमें दोनों ने पती-पत्नी की भूमिका में निभाई थी। फिल्म में यामी के किरदार का बलात्कार किया जाता है, जिसके बाद कई दिनों तक अंधे दंपत्ति इंसाफ के लिए प्रयास करते हैं, लेकिन उनकी नहीं सुनी जाती। बाद में यामी का किरदार आत्महत्या कर लेता है। पूरी कहानी यामी के किरदार की मौत का बदला लेने पर आधारित है। यह डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

#5

'एक विलेन' 

सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'एक विलेन' की कहानी भी हीरोईन की मौत का बदला लेने पर आधारित है। फिल्म में श्रद्धा के किरदार की मौत हो जाती है, जिसके बाद सिद्धार्थ का किरदार दुश्मनों से बदला लेता है। यह फिल्म 27 जून, 2014 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था। इस फिल्म को आप डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्धा है।