अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली' का ट्रेलर जारी, हिंदी समेत इन भाषाओं में होगी रिलीज
क्या है खबर?
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गुड बैड अग्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
उनकी यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है और फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ तीन दिन ही बाकी रह गए हैं।
अब इससे पहले निर्माताओं ने 'गुड बैड अग्ली' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें अजित जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।
आइए जानें यह फिल्म कब रिलीज होगी।
सामना
इन फिल्मों से होगा 'गुड बैड अग्ली' का सामना
यह एक पैन-इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।
अजित के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री तृषा कृष्णन नजर आएंगी। आदिक रविचंद्रन ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
बॉक्स ऑफिस पर 'गुड बैड अग्ली' का सामना सनी देओल की 'जाट' और करण जौहर की 'अकाल' से होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्रेलर
AK aagaya with dhamakedhaar entertainment 💥💥#GoodBadUglyTrailer (Hindi) out now!
— T-Series (@TSeries) April 7, 2025
▶️ https://t.co/mDD0DFuucS#GoodBadUgly#AjithKumar @trishtrashers @MythriOfficial @Adhikravi @gvprakash @AbinandhanR @editorvijay @suneeltollywood @iam_arjundas @iYogiBabu @Prasanna_actor… pic.twitter.com/SySIhoX42Q