'पेड्डी' का टीजर जारी, राम चरण का दिखा धांसू अवतार; रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता राम चरण काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'पेड्डी' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के निर्देशक की कमान बुची बाबू सना ने संभाली है।
फिल्म में राम चरण की जोड़ी जाह्नवी कपूर के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
अब निर्माताओं ने 'पेड्डी' का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें राम चरण का धांसू अवतार दिख रहा है।
पेड्डी
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
बीते दिन रामनवमी के खास मौके पर निर्माताओं ने हिंदी को छोड़कर बाकी भाषाओं में 'पेड्डी' का टीजर रिलीज किया था, वहीं अब हिंदी संस्करण में फिल्म का पहला वीडियो सामने आ गया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि 'पेड्डी' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज किया जाएगा।
यह फिल्म 27 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
HIS REVOLUTION begins for HIS IDENTITY 🔥#PeddiFirstShot - Release Date Glimpse - Hindi out now!
— T-Series (@TSeries) April 7, 2025
▶️ https://t.co/7sx6f6ZLkw
All languages 👇
▶️ https://t.co/nuNvPks2VG#PEDDI GLOBAL RELEASE ON 27th MARCH, 2026 💥💥
Global Star @AlwaysRamCharan @NimmaShivanna #JanhviKapoor… pic.twitter.com/ytHFyXYX8O