अनुपम खेर को खलने लगी अपने बच्चे की कमी, बोले- काश! मैं भी पिता बन पाता
अनुपम खेर की गिनती बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में होती है। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। पिछली बार फिल्म 'द सिग्नेचर' में नजर आए अनुपम ने भले ही अपनी पेशेवर जिंदगी में नई ऊंचाइयों को छुआ, लेकिन निजी जिंदगी में उन्हें उतनी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। अनुपम की कोई संतान नहीं हुई। हाल ही में उन्होंने पिता न बन पाने पर खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।
पिछले कुछ सालों से अभिनेता को खल रही बच्चे की कमी
एक पॉडकास्ट के दौरान अनुपम ने कहा, "मुझे पहले ऐसा इतना महसूस नहीं होता था, लेकिन पिछले 7-8 सालों से मुझे अपने बच्चे की कमी काफी खल रही है। कभी-कभार लगता है कि काश अपना बच्चा होता। ऐसा नहीं है कि मैं सिकंदर के साथ खुश नहीं हूं, लेकिन एक बच्चे को बड़ा होता देखना खुशी की बात है। मैं इसका जवाब देने से बच सकता था, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहता।"
"कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता"
अनुपम बातचीत में आगे कहते हैं, "पर ठीक है किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता, किसी को जमीन किसी को आसमान नहीं मिलता। अपना बच्चा न हो पाना मेरे जीवन की काई त्रासदी नहीं है, लेकिन कभी-कभार लगता है कि अगर मैं पिता बनता तो अच्छी बात होती। 50-55 साल गुजर गए। तब धीरे-धीरे एहसास होना शुरू हुआ, क्योंकि किरण भी व्यस्त हो गई थीं और सिकंदर भी अपने काम में व्यस्त हो गया।"
दोस्तों के बच्चों को देख खलती है कमी
अभिनेता कहते हैं, "मैं अपने संगठन अनुपम खेर फाउंडेशन में बच्चों के साथ काम करता हूं तो कभी-कभार ऐसा महासूस होता है। जब मैं अपने दोस्तों के बच्चों या उनसे जुड़ीं चीजें देखता हूं तो मुझे कमी खलती है। अगर मैं ये कहूं कि मुझे खुद के बच्चे की कमी महसूस नहीं होती तो ये झूठ होगा।" इससे पहले एक इंटरव्यू में अनुपम ने बताया था सिकंदर तब 4 साल के थे, जब वह उनकी जिंदगी में आए थे।
कौन हैं सिकंदर के असली पिता?
बता दें कि अनुपम ने 2 शादियां की थीं। उनकी पहली शादी 1979 में मधुमालती कपूर से हुई थी, लेकिन कुछ ही साल बाद उनका तलाक हो गया था। अनुपम ने दूसरी शादी किरण खेर से 1985 में की थी। किरण की भी अनुपम से यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी, जिनके बेटे सिकंदर है। किरण-अनुपम ने माता-पिता बनने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद यह संभव नहीं हो पाया।