'जग्गा जासूस' में रणबीर के पिता बनने वाले थे इरफान, इसलिए नहीं बने फिल्म का हिस्सा
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई।
वह न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि, छोटे पर्दे, स्टेज शोज से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं।
आज बेशक वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादें हमेशा ताजा रहेंगी।
हाल ही में खुलासा हुआ है कि इरफान को 'जग्गा जासूस' के लिए ऑफर दिया गया था।
ऑफर
रणबीर कपूर के पिता की भूमिका के लिए किया था अप्रोच
मुंबई मिरर से बातचीत में अनुराग बसु ने बताया, "मैंने इरफान को 'जग्गा जासूस' में इरफान खान के पिता की भूमिका निभाने के लिए अप्रोच किया था। लेकिन तब वह अपने दूसरे प्रोजेक्टस को लेकर व्यस्त चल रहे हैं।"
अनुरागा ने आगे कहा, "वहीं दूसरी ओर हम 'जग्गा जासूस' की तारीखें तय कर चुके थे। इस वजह से हम इस प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं कर पाए। उन्होंने मुझसे कहा, चल 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल बनाते हैं।"
सीक्वल
सिर्फ इरफान के साथ ही अनुराग बनाना चाहते थे 'मेट्रो 2'
अनुराग ने इस बातचीत में बताया कि इरफान जब फिल्म 'करीब करीब सिंगल' का प्रमोशन कर रहे थे।
तब उन्होंने 'मेट्रो 2' के बारे में बताया था। इसके बाद अनुराग ने भावुक होते कहा कि 'मेट्रो' का सीक्वल तो वह सिर्फ इरफान के साथ ही बनाना चाहते थे।
इसके बाद उनसे आगे पूछा गया कि क्या वह कभी भी दोबारा इस फिल्म का सीकव्ल बनाने का विचार करेंगे? उन्होंने कहा, 'मैं अभी इस बारे में कुछ भी नहीं जानता।'
जानकारी
इरफान की जगह सास्वत चटर्जी ने निभाया रणबीर के पिता का किरदार
बता दें कि 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'जग्गा जासूस' में रणबीर कपूर के साथ कटरीना कैफ को मुख्य किरदार निभाते हुए देखा गया था। जबकि फिल्म में इरफान की जगह रणबीर के पिता का किरदार अभिनेता सास्वत चटर्जी ने अदा किया था।
अलविदा
इस दिन दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए इरफान
इरफान खान ने इसी साल 29 अप्रैल को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
वह पिछले दो सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
उन्हें आखिरी बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान, करीना कपूर खान, दीपर ढोबरियाल और डिंपल कपाड़िया ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।
हालांकि, लॉकडाउन के कारण उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कारोबार नहीं कर पाई।