
सारा अली खान पहुंचीं केदारनाथ, तस्वीरें साझा कर लिखा- जय श्री केदार
क्या है खबर?
29 अक्टूबर को सारा अली खान केदारनाथ मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने केदार धाम के दर्शन किए और भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान वह महादेव की भक्ति में लीन नजर आईं।
सारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी ढेर सारी तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जय श्री केदार। मंदाकिनी का बहना। आरती की ध्वनि। एक सागर...बादलों के पार।'
सारा ने एक वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वह बाजार में घूमती नजर आ रही हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
#SaraAliKhan pic.twitter.com/7xX9MSn4jj
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) October 29, 2024
सारा
ये हैं सारा की आगामी फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो सारा को पिछली बार फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
अब सारा फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में नजर आएंगी। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर ने भी अभिनय किया है। अनुराग बसु ने इसके निर्देशन की कमान संभाली है।
सारा के पास अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' भी है।