Page Loader
अनुपम खेर की 'विजय 69' का पहला पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 
अनुपम खेर की 'विजय 69' का पहला पोस्टर आया सामने (तस्वीर: एक्स/@NetflixIndia)

अनुपम खेर की 'विजय 69' का पहला पोस्टर आया सामने, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर 

Oct 28, 2024
01:09 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को पिछली बार फिल्म 'द सिगनेचर' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म 4 अक्टूबर, 2024 को ZEE5 पर रिलीज हुई थी। अब अनुपम फिल्म 'विजय 69' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इसके निर्देशन की कमान अक्षय रॉय ने संभाली है, जिन्हें ऋितिक रोशन की फिल्म 'लक्ष्य' के लिए जाना जाता है। अब निर्माताओं ने 'विजय 69' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।

विजय 69

कल रिलीज होगा ट्रेलर

'विजय 69' का ट्रेलर कल यानी 29 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। निर्माताओं ने पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'इन्हें सपने ने जिंदा रखा, फिर सपनों ने इन्हें जिंदा रखा है।' फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति की जिंदगी पर आधारित होगी, जो 69 साल की उम्र में एक ट्रायथलॉन प्रतियोगिता में भाग लेने का फैसला करता है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर