Page Loader
'KGF' और 'कांतारा' वाले अब ऋतिक रोशन पर लगा रहे दांव, हुआ ये बड़ा ऐलान
साउथ का ये बड़ा प्रोडक्शन हाउस लगाएगा ऋतिक रोशन पर दांव

'KGF' और 'कांतारा' वाले अब ऋतिक रोशन पर लगा रहे दांव, हुआ ये बड़ा ऐलान

May 28, 2025
07:15 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में दिखे थे। भले ही बॉक्स ऑफिस पर उनकी इस फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की, लेकिन ऋतिक ने अपने धांसू अवतार से दर्शकों को अपना मुरीद बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक ओर ऋतिक 'वॉर 2' को लेकर चर्चा में हैं, वहीं इसी बीच उनकी एक और बड़ी फिल्म का ऐलान हो गया है। दरअसल, साउथ का नामी प्रोडक्शन हाउस होमब्ले फिल्म्स ऋतिक के साथ एक फिल्म बना रहा है।

ऐलान

हो गई फिल्म की घोषणा

होमब्ले फिल्म्स और ऋतिक जिस फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं, उसका नाम अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि, यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी। सोशल मीडिया पर इसका ऐलान हो चुका है और निर्माताओं ने फिल्म में ऋतिक का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया है। फिल्म के निर्माताओं के साथ-साथ ऋतिक ने भी इसे लेकर अपनी खुशी और उत्साह जाहिर किया है। इस भव्यता और गौरव की कहानी से ऋतिक दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान आकर्षित करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

लोकप्रियता

भारतीय सिनेमा का बड़ा नाम है होम्ब्ले फिल्म्स

होम्बले फिल्म्स आज के वक्त में भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम बन चुका है। 'कांतारा', 'KGF' और प्रभास के साथ 'सालार' जैसी जबरदस्त पैन इंडिया फिल्में बना चुका ये प्रोडक्शन हाउस अब ऋतिक पर पैसा लगा रहा है। इस घोषणा से ऋतिक के प्रशंसक सातवें आसमान पर हैं। न सिर्फ उनके फैंस, बल्कि ये फिल्म देशभर के दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। नई फिल्म को लेकर ऋतिक के प्रशंसक उन्हें लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं।

अनुभव

दर्शकों को मिलेगा दमदार और यादगार अनुभव

इस पर होम्बले फिल्म्स के संस्थापक विजय किरगंदूर ने कहा, "हम इस सहयोग को लेकर बेहद खुश हैं। होम्बले फिल्म्स में हमारा मकसद ऐसी कहानियां पेश करना है, जो प्रेरणा दें और सीमाओं से परे जाकर लोगों के दिलों तक पहुंचें। ऋतिक रोशन के साथ जुड़ना हमारे उसी नजरिए की ओर एक अहम कदम है। हम दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो दमदार भी हो और इसी के साथ यादगार भी हो।"

उत्साह

ऋतिक ने भी जताया उत्साह

ऋतिक बोले, "होम्बले फिल्म्स ने सालों से कुछ बेहद खास और अलग कहानियां दर्शकों तक पहुंचाई हैं। अब उनके साथ जुड़कर एक जबरदस्त सिनेमाई अनुभव देने की कोशिश कर रहा हूं। हम बड़े सपने देख रहे हैं और उसे हकीकत में बदलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।" ऋतिक देश के सबसे बड़े और चहिते सितारों में से एक हैं। लिहाजा होम्ब्ले संग आने की खबर ने उनके प्रशंसकों का उत्साह एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है।