Page Loader
बॉक्स ऑफिस: आदित्य-मृणाल की 'गुमराह' का नहीं चला जादू, जानिए तीसरे दिन का कारोबार 
आदित्य-मृणाल की 'गुमराह' का नहीं चला जादू (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@adityaroykapur)

बॉक्स ऑफिस: आदित्य-मृणाल की 'गुमराह' का नहीं चला जादू, जानिए तीसरे दिन का कारोबार 

Apr 10, 2023
10:19 am

क्या है खबर?

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' बीते शुक्रवार (7 अप्रैल) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरती दिखाई दे रही है। वर्धन केतकर के निर्देशन में बनी 'गुमराह' साल 2019 में आई तमिल फिल्म 'थडम' की रीमेक है। अब फिल्म की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'गुमराह' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) महज 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

आंकड़े

जानिए अब तक का कारोबार

अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 3.85 करोड़ रुपये हो गया है। गौरतलब है कि पहले दिन केवल 1.10 करोड़ रुपये की ओपनिंग के बाद दूसरे दिन 'गुमराह' ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। 'गुमराह' में आदित्य पहली बार डबल किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, जबकि मृणाल ने भी पहली बार पुलिस अफसर की भूमिका अदा की है। 'गुमराह' एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म है, जिसमें 2 हमशक्लों पर हत्या का आरोप है।