आजादी के गुमनाम नायकों को सामने लाई ये फिल्में, सितारों ने भी जमकर लूटी वाहवाही
देशभर में स्वतंत्रता दिवस की धूम है। भारत की आजादी के दिन 15 अगस्त के शुभ अवसर पर हर भारतवासी देशभक्ति के रंग में डूबा हुआ है। आपने कई बॉलीवुड फिल्में देखी होंगी, जो स्वतंत्रता दिवस की कहानी बताती हैं या जिनमें आजादी का संघर्ष बखूबी दिखाया गया है, लेकिन आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गुमनाम नायकों के बारे में पता चला।
'ए वतन मेरे वतन'
अमेजन प्राइम वीडियो पर आई फिल्म 'ए वतन मेरे वतन' में सारा अली खान ने उषा मेहता का किरदार अदा किया था, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 'भारत छोड़ो आंदोलन' के तहत वह खुफिया कांग्रेस रेडियो चलाने की वजह से लोगों के बीच काफी मशहूर हुईं। हालांकि, उनका बिना लड़े अहिंसा के पथ पर चलकर देश को आजाद करवाने में कितना बड़ा योगदान था, इसकी जानकारी तब मिली, जब उन पर फिल्म बनाई गई।
'शमशेरा'
उधर जब सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म 'शमशेरा' लेकर आए तो कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा चर्चा में आए। इस फिल्म के जरिए पहली बार सिद्धार्थ और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की जोड़ी दर्शकों के सामने आई और दोनों की केमिस्ट्री पर दर्शकों ने जमकर प्यार लुटाया। पाकिस्तान ने धोखे से जब 1999 करगिल की कई चोटियों पर कब्जा कर लिया, तब भारतीय सेना ने ऑपरेशन विजय शुरू किया। इस युद्ध में कैप्टन विक्रम बत्रा ने बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
'सरदार उधम' और 'मणिकर्णिका'
अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद विक्की कौशल की 'सरदार उधम' ने 5 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड से 1940 तक के समय पर बनी इस कहानी में स्वतंत्रता सैनानी और क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह का जीवन दिखाया गया। दूसरी ओर 'मणकर्णिका' रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी थी, जिनके बारे में हम सभी जानते हैं, लेकिन उनकी सेना में शामिल झलकारी बाई तब चर्चा में आईं, जब यह फिल्म आई। उनका किरदार अंकिता लोखंडे ने निभाया।
फिल्म 'खेलें हम जी जान से' और 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'
'खेलें हम जी जान से' में अभिषेक बच्चन ने सूर्य सेन का किरदार निभाया था, जो स्कूल टीचर होने के साथ एक क्रांतिकारी भी थे और भारत की आजादी के लिए काम करते थे। दीपिका पादुकोण ने इसमें कल्पना दत्ता का किरदार निभाया था, जो सूर्या के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन कार्यकर्ता रहीं। उधर ZEE5 पर मौजूद 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के जरिए रणदीप हुड्डा ने क्रांतिकारी और देश के गुमनाम नायक विनायक दामोदर सावरकर का परिचय लोगों से कराया।