LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 'गुमराह' का दूसरे दिन भी हाल-बेहाल, 'भोला' से आगे निकली 'दसरा'
दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई 'गुमराह' (तस्वीर: इंस्टा/@mrunalthakur)

बॉक्स ऑफिस: 'गुमराह' का दूसरे दिन भी हाल-बेहाल, 'भोला' से आगे निकली 'दसरा'

लेखन मेघा
Apr 09, 2023
11:03 am

क्या है खबर?

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' 7 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है। 2019 में आई तमिल फिल्म 'थडम' की रीमेक इस फिल्म का निर्देशन वर्धन केतकर ने किया है। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की ओर से मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है और दो दिन में ही बॉक्स ऑफिस पर इसका हाल-बेहाल हो गया है। पहले दिन महज 1.10 करोड़ की ओपनिंग के बाद अब दूसरे दिन भी 'गुमराह' की कमाई निराशाजनक रही है।

कारोबार

इतनी रही दूसरे दिन की कमाई

'गुमराह' के साथ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी और ऐसे में माना जा रहा था कि फिल्म की कमाई ठीक-ठाक हो सकती है, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर ढेर साबित हो रही है। फिल्म का कलेक्शन पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को फिल्म ने 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब दो दिन में इसका कलेक्शन महज 2.35 करोड़ रुपये हो पाया है।

कहानी 

पहली बार डबल रोल में नजर आए आदित्य

इस फिल्म में आदित्य पहली बार डबल रोल में नजर आए हैं, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में असफल साबित हो रहे हैं। आदित्य के अलावा फिल्म में मृणाल और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है। यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित है, जिसमें दो हमशक्ल पर हत्या का आरोप लगता है। ऐसे में सबूत मिलने के बाद भी पुलिस के लिए असली कातिल का पता लगाना आसान नहीं रहता।

Advertisement

कमाई

वीकेंड पर 'भोला' का बेहतर प्रदर्शन

अजय देवगन और तब्बू की 'भोला' पहले हफ्ते में 59.68 करोड़ रुपये कमाने के बाद इसने शुक्रवार को 3.60 करोड़ रुपये कमाए थे। अब शुरुआती अनुमानों के अनुसार, शनिवार को इसकी कमाई 4.25 करोड़ रुपये रही है। ऐसे में अब फिल्म 10 दिन में 67.53 करोड़ कमाने में सफल रही है। 'भोला' ने 10वें दिन की कमाई के मामले में नानी की 'दसरा' को पीछे छोड़ा है, लेकिन कुल कलेक्शन में 'दसरा' आगे निकल गई है।

Advertisement

कलेक्शन

नानी की 'दसरा' का रहा ऐसा हाल

नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म 'दसरा' की कमाई में वीकेंड पर बढ़त देखने को मिली है। फिल्म ने शुक्रावर को 1.7 करोड़ रुपये कमाए थे तो शनिवार को इसका कलेक्शन 2.50 करोड़ रुपये रहा है। अब 'दसरा' की कुल कमाई 73.30 करोड़ रुपये हो गई है, जिसमें सबसे ज्यादा कमाई फिल्म को तेलुगू से हो रही है। पहले वीकेंड पर फिल्म ने तेलुगू में 64.05 करोड़ कमाए थे और हिंदी में यह 3.83 करोड़ कमाने में सफल रही थी।

Advertisement