
बॉक्स ऑफिस: पहले ही दिन 'गुमराह' की हालत पस्त, 'भोला' और 'दसरा' का ऐसा रहा हाल
क्या है खबर?
आदित्य रॉय कपूर की 'गुमराह' ने 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। वर्धन केतकर के निर्देशन में बनी 'गुमराह' तमिल फिल्म 'थडम' की रीमेक है।
इसमें आदित्य डबल रोल में नजर आए हैं और मृणाल ठाकुर ने पुलिस अफसर की भूमिका निभाई है।
फिल्म को पहले दिन समीक्षकों और दर्शकों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली और कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर इसकी हालत पस्त नजर आई।
आइए जानते हैं फिल्म की पहले दिन की कमाई।
कमाई
पहले दिन कमाए महज 1.50 करोड़
'गुमराह' के ट्रेलर और गानों के रिलीज होने के बाद भी दर्शक में फिल्म को लेकर उत्साह कम ही देखने को मिला था और पहले दिन के कमाई के आंकड़ों से यह साफ भी हो गया।
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर बेहद धीमी शुरुआत की है और यह महज 1.50 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
अब वीकेंड पर फिल्म की कमाई में थोड़ा सुधार होने की उम्मीद की जा रही है।
कहानी
ऐसी है फिल्म की कहानी
'गुमराह' की कहानी एक हत्या की गुत्थी सुलझाने पर आधारित है, जिसमें दो हमशक्ल आरोपी होते हैं।
दोनों में कौन आरोपी है और कौन बेगुनाह, पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है।
आदित्य ने फिल्म में सूरज राणा और अर्जून सहगल का किरदार निभाया है, जो इस मामले में फंस जाते हैं।
दोनों के खिलाफ ही हत्या करने के सबूत मिलते हैं और ऐसे में पुलिस के लिए दोषी को पकड़ना मुश्किल हो जाता है।
कारोबार
'भोला' ने पार किया 60 करोड़ का आंकड़ा
अजय देवगन की फिल्म 'भोला' 30 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय ने अभिनय के साथ ही निर्देशन की बागडोर भी संभाली है।
इसमें तब्बू, दीपक डोबरियाल, संजय मिश्रा सहित कई कलाकार नजर आए हैं।
फिल्म की रिलीज को 9 दिन हो चुके हैं और यह पिछले कुछ दिनों से 3 और 3.5 करोड़ रुपये ही कमा रही है।
अब शुक्रवार को भी इसने 3 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसका कुल कारोबार 62.68 करोड़ रुपये हो गया।
कारोबार
'दसरा' का इतना रहा कारोबार
नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म 'दसरा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
श्रीकांत ओडेला के निर्देशन में बनी यह फिल्म तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है।
पहले वीकेंड तक तेलुगू में इसने 64.05 करोड़ रुपये कमाए थे और हिंदी में इसका कारोबार 3.83 करोड़ रुपये रहा था।
अब 9वें दिन यानी शुक्रवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं और इसकी कुल कमाई 71.35 करोड़ रुपये हो गई है।