Page Loader
सारा अली खान से स्कूल में घबराती थीं अनन्या पांडे, देखते ही बदल देती थीं रास्ता 
स्कूल में सारा अली खान से डरती थीं अनन्या पांडे

सारा अली खान से स्कूल में घबराती थीं अनन्या पांडे, देखते ही बदल देती थीं रास्ता 

Oct 30, 2024
02:20 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने 2019 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। वह अब तक 'पति पत्नी और वो', 'गहराइयां' और 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा अनन्या ने वेब सीरीज 'कॉल मी बे' से OTT पर कदम रखा है। 30 अक्टूबर को अनन्या अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर हम उनके स्कूल से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताते हैं।

किस्सा 

अनन्या ने खुद बताया कारण 

अनन्या और सारा अली खान बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे, इसके बावजूद शुरुआती दिनों में दोनों के बीच दोस्ती नहीं हुई। अनन्या स्कूल में सारा से बहुत डरती थीं। इतना ही नहीं, अनन्या स्कूल में सारा को देख अपना रास्ता बदल लेती थीं। हाल ही में मिड-डे को दिए एक इंटरव्यू में अनन्या ने खुद इस बात का खुलासा किया था। इसी के साथ उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया था।

कारण

वो बहुत ज्यादा मुंहफट थीं- अनन्या 

अनन्या ने कहा था, "एक ही स्कूल में पढ़ने के बावजूद मैं सारा की दोस्त नहीं थी। मैं उनसे डरती थी। वो बहुत ज्यादा मुंहफट थीं और किसी के भी सामने कुछ भी बोल देती थीं। स्कूल में उनको देखकर मैं अपना रास्ता बदल लेती थी।" हालांकि, वक्त के साथ सारा और अनन्या के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो चुकी है। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। दोनों अक्सर कई कार्यक्रमों में भी साथ पहुंचती हैं।