
बॉक्स ऑफिस: दर्शक जुटाने में 'गुमराह' हुई नाकाम, चौथे दिन इतने सिमट गई कमाई
क्या है खबर?
7 अप्रैल को रिलीज हुई आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की 'गुमराह' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल है।
निर्माताओं को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के पहले दिन से ही यह दर्शकों के लिए तरस रही है।
अपनी रिलीज के चौथे दिन 'गुमराह' की कमाई खराब रही। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को महज 70 लाख रुपये का कारोबार किया है।
अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4.05 करोड़ रुपये हो गया है।
फिल्म
तमिल फिल्म 'थडम' की रीमेक है 'गुमराह'
'गुमराह' 5 करोड़ रुपये तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष कर रही है। ऐसे में फिल्म को अगले हफ्ते सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
'गुमराह' को नानी की 'दसरा' और अजय देवगन की 'भोला' से प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
फिल्म का निर्देशन जाने-माने निर्देशक वर्धन केतकर ने किया है। इसमें आदित्य और मृणाल के अलावा रोनित रॉय और दीपक कालरा भी मुख्य भूमिका में हैं।
'गुमराह' साल 2019 में आई तमिल फिल्म 'थडम' की रीमेक है।