Page Loader
'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, कंगना ने लिखा- जल्द करेंगे तारीख की घोषणा
कंगना रनौत ने 'इमरजेंसी' की रिलीज तारीख पर दिया अपडेट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kanganaranaut)

'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी, कंगना ने लिखा- जल्द करेंगे तारीख की घोषणा

Oct 17, 2024
05:35 pm

क्या है खबर?

भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत मौजूदा वक्त में फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से प्रमाणपत्र न मिलने के मिलने के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अब सेंसर बोर्ड ने 'इमरजेंसी' को 'U/A' सर्टिफिकेट देकर हरी झंडी दिखा दी है, वहीं हाल ही में कंगना ने फिल्म की रिलीज तारीख पर अपडेट दिया है।

नोट

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार 

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'हमें अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के लिए सर्टिफिकेट मिल गया है। हम जल्द ही रिलीज तारीख की घोषणा कर देंगे। आपके धैर्य और समर्थन के लिए धन्यवाद।' 'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं। कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट