सारा अली खान एक फिल्म के लिए लेती हैं इतने करोड़ रुपये, जानिए कुल संपत्ति
सारा अली खान बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं। बहुत कम समय में उन्होंने खुद को इंडस्ट्री में स्थापित कर लिया है। सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' (2018) से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद वह 'सिंबा', 'वह लव आजकल', 'अतरंगी रे', 'जरा हटके जरा बचके' और 'मर्डर मुबारक' जैसी फिल्मों में दिखीं। आज (12 अगस्त) सारा अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। आइए इस मौके पर हम आपको उनकी सपंत्ति के बारे में बताते हैं।
जानिए सारा की कुल संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा लगभग 41 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। सारा एक फिल्म में अभिनय करने के लिए निर्माताओं से 3 करोड़ रुपये लेती हैं। सारा ने मुंबई में एक घर भी खरीदा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 1.3 करोड़ रुपये से अधिक है। सारा को महंगी गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास मर्सिडीज जी-वैगन (1.6 करोड़ रुपये), BMW 7-सीरीज (1.4 करोड़ रुपये) और होंडा CR-V (28 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।
कितनी पढ़ी-लिखीं हैं सारा?
सारा ने फिल्मों में आने से पहले अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने अपनी शुरूआती पढ़ाई मुंबई के बेसेंट मोंटेसरी स्कूल से की है। इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए साल 2016 में न्यूयॉर्क चली गईं, वहां से उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से इतिहास और राजनीति विज्ञान में स्नातक की पढ़ाई की है और वे बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियों में से एक हैं।