सुपर डांसर 4 के ऑनलाइन ऑडिशन हुए शुरू, इस तरह करें रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
कोरोना काल में कई अवॉर्ड शोज और इवेंट्स का आयोजन ऑनलाइन किया गया है। इसके अलावा कई रियलिटी शोज में ऑडिशन भी ऑनलाइन किए जा चुके हैं। अब इसी लिस्ट में किड्स डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' भी जुड़ गया है।
दरअसल, 'सुपर डांसर' अपने चौथे सीजन के साथ एक बार फिर से पर्दे पर वापसी करने जा रहा है। महामारी को देखते हुए निर्माताओं ने इस साल शो के ऑडिशन डिजिटली आयोजित करने का फैसला किया है।
ऑडिशन
15 फरवरी तक चलेंगे ऑडिशन
इस साल शो में हिस्सा वाले प्रतिभागियों के लिए 4-14 साल की उम्र तय की गई है। यह बच्चे केवल भारतीय नागरिक होने चाहिए। प्रतिभागियों को डांस की अपनी पसंदीदा शैली का विवरण देना होगा।
फॉर्म में पूछा जाएगा कि आप किस शहर में ऑडिशन देना चाहेंगे, क्योंकि ऑडिशन सिर्फ दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे। यह रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त है।
ऑडिशन्स 26 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेंगे, चुने गए बच्चों को अगले 15 दिनों में कॉल आ जाएगी।
रजिस्ट्रेशन
सोनी लिव ऐप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन
शो में हिस्सा लेने वाले इच्छुक प्रतिभागियों को सबसे पहले ऑडिशन के लिए सोनी लिव ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
रजिस्ट्रेशन के बाद प्रतिभागियों को आगे बढ़ने के लिए कुछ और राउंड्स भी पास करने होंगे। इसके बाद जिन लोगों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें मुंबई आने का मौका मिलेगा।
यहां उन्हें अंतिम राउंड स्टूडियो ऑडिशन को पास करना होगा। प्रतिभागियों को यह राउंड शो के जजों के सामने देना होगा।
जानकारी
शो को मिल चुके हैं तीन विजेता
फ्रेम्स प्रोडक्शन द्वारा निर्मित किए गए इस शो की शुरुआत 2016 में हुई थी। इसके पहले सीजन की विजेता दित्या भांडे रही, जबकि दूसरा सीजन बिशाल शर्म ने जीता। वहीं, तीसरे सीजन की विजेता रुपया बटब्याल रहीं।
जजेज
इन हस्तियों ने संभाली जज की कुर्सी
बता दें कि इस शो में पिछले तीन सीजन्स से बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी, कोरियोग्राफर गीता कपूर और फिल्मकार अनुराग बसु को जजेज के रूप में देखा जा रहा है।
हालांकि, 'सुपर डांसर' के चौथे सीजन के लिए अब तक इन तीनों में से किसी ने भी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन नहीं किया है, लेकिन जा रहा है कि इस बार भी जजेस की कुर्सी पर शिल्पा, गीता और अनुराग ही बैठे नजर आएंगे।