
आमिर खान और राजकुमार हिरानी की 11 साल बाद वापसी, लाएंगे दादा साहेब फाल्के की बायोपिक
क्या है खबर?
आमिर खान इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' का ट्रेलर रिलीज हुआ।
उनकी यह फिल्म अभी पर्दे पर आई भी नहीं कि आमिर ने इसी बीच अपने प्रशंसकों को एक नई फिल्म की सौगात दे दी।
इससे भी खास बात ये है कि वह मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी के साथ हिंदी सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के के जीवन पर फिल्म लेकर आ रहे हैं।
फिल्म
भारतीय सिनेमा के जनक की कहानी पर्दे पर उतारेंगे आमिर
दादा साहेब फाल्के को भारतीय सिनेमा का 'पिता' कहा जाता है और उनके सम्मान में भारत सरकार ने सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार स्थापित किया है।
हालांकि, अभी तक हिंदी सिनेमा में किसी ने भी सिनेमा की शुरुआत की कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया।
आजादी की जंग के दौर में बसी ये कहानी एक ऐसे महान निर्माता-निर्देशक की है, जिसने भारतीय सिनेमा की नींव रखी, जिनका सफरनामा पर्दे पर उतारने के लिए अब आमिर बेहद उत्साहित हैं।
पिछली फिल्म
आमिर और हिरानी पिछली बार 'पीके' के लिए आए थे साथ
हिरानी और आमिर ने पहली बार फिल्म '3 इडियट्स' में काम किया था, जो 2009 में आई और ब्लॉकबस्टर रही। 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये कमाए थे।
इसके बाद दूसरी बार आमिर और हिरानी ने फिल्म 'पीके' में साथ काम किया। यह फिल्म 2014 में दर्शकों के बीच आई थी।
122 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 769 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर बटोरे थे।
शूटिंग
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होने वाली है। आमिर 'सितारे जमीन पर' की रिलीज के तुरंत बाद अपने किरदार की तैयारी शुरू करेंगे।
हिरानी पिछले 4 साल से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे।
दादा साहेब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर ने इस फिल्म का पूरा समर्थन किया है। वह बायोपिक बनाने में निर्माताओं की हरसंभव मदद कर रहे हैं। उन्होंने फाल्के के जीवन से जुड़ी कई खास बातें और घटनाएं साझा की हैं।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श का पोस्ट
#BreakingNews... AAMIR KHAN - RAJKUMAR HIRANI REUNITE FOR BIOPIC ON DADASAHEB PHALKE... #AamirKhan and director #RajkumarHirani are joining forces once again, this time for a biopic on #DadasahebPhalke, the father of #Indian cinema.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2025
Set against the backdrop of #India's… pic.twitter.com/RzSATeOCYo
अन्य फिल्म
'मेड इन इंडिया' में जूनियर एनटीआर भी निभाएंगे फाल्के का किरदार
बता दें कि जूनियर एनटीआर भी फिल्म 'मेड इन इंडिया' में दादा साहेब फाल्के की भूमिका निभाने वाले हैं।
यह फिल्म एक पैन-इंडिया रिलीज के तौर पर तैयार की जा रही है। इसे भारतीय सिनेमा की शुरुआत और विकास पर आधारित बायोपिक के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। साल 2023 में एसएस राजामौली ने इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी।
यह फिल्म भी आमिर की फिल्म की तरह दादा साहेब फाल्के की नजर से भारतीय सिनेमा की शुरुआत को दिखाएगी।