लाला अमरनाथ की कहानी पर्दे पर लाने को तैयार राजकुमार हिरानी, शुरू हुई तैयारी
राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जिनके साथ हर छोटा-बड़ा सितारा काम करना चाहता है। हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्मों की सौगात देने वाले हिरानी काफी समय से फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके हीरो शाहरुख खान हैं। अब सुनने में आ रहा है कि हिरानी इस फिल्म का काम पूरा करने के बाद क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज सितारे लाला अमरनाथ की बायोपिक पर जुट जाएंगे। आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
शुरू कर दी बायोपिक की तैयारी
पीपिंगमून के मुताबिक, हिरानी ने 'डंकी' की आधी शूटिंग पूरी कर ली है। वह मई तक शूट पूरा कर लेंगे। महान क्रिकेटर लाला अमरनाथ का सफर पर्दे पर उतारने के लिए हिरानी पूरी तरह से तैयार हैं। तभी तो 'डंकी' का शूट पूरा होने से पहले ही उन्होंने लाला की बायोपिक की तैयारी शुरू कर दी है। पहले भी चर्चा थी कि वह उनके जीवन पर फिल्म बनाएंगे, लेकिन अब हिरानी ने इसके लिए कमर कस ली है।
साल के अंत तक कहानी फाइनल करने का इरादा
हिरानी 2019 से लाला पर बायोपिक बनाने की सोच रहे थे। यह उन दो कहानियों में से एक है, जिसका प्रस्ताव हिरानी ने शाहरुख को 'डंकी' के साथ दिया था, लेकिन सुपरस्टार ने 'डंकी' चुनी। फिर लाला की बायोपिक कुछ समय के लिए रोक दी गई। हिरानी दोबारा इस पर काम करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी राइटिंग टीम को साल के अंत तक स्क्रिप्ट फाइनल करने को कहा है। 'संजू' के बाद हिरानी फिर बायोपिक बनाने को तैयार हैं।
लाला का सफर पर्दे पर लाने को बेताब हिरानी
एंटरटेनमेंट पोर्टल को हिरानी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यह एक ऐसी कहानी है, जिसे दर्शकों के बीच पेश करने के लिए निर्देशक बेहद उत्साहित हैं। हिरानी के मुताबिक, लाला एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनकी प्रेरणादायी कहानी और सफरनामा देश और दुनियाभर के दर्शकों तक हर हाल में पहुंचना चाहिए। वह बस 'डंकी' का शूट पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद पूरी तरह से बायोपिक के काम में लग जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगर आप हिरानी के प्रशंसक हैं तो आप उनकी फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। उनकी फिल्में 'PK', 'संजू' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' भी प्राइम वीडियो पर ही हैं। खास बात है कि ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं।
फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी होंगे फिल्म के निर्माता
रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी का प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभालेगा। 'दंगल' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों के लेखक पीयूष गुप्ता व 'नील बटे सन्नाटा' के लेखक नीरज सिंह ने फिल्म की कहानी लिखी है। यह कोई सामान्य स्पोर्ट्स बायोपिक नहीं है। हिरानी मनोरंजक तरीके से अपने अंदाज में उनकी कहानी दिखाने वाले हैं। फिल्म में एक युवा स्टार को लिया लाएगा। जल्द ही इसकी आधिकारिक रूप से घोषणा की जाएगी।
जानिए कौन हैं लाला अमरनाथ
लाला पहले भारतीय क्रिकेटर थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जड़ा। उनका जन्म 1911 में पंजाब के कपूरथला में हुआ था। 2000 में लाला का निधन हो गया। लाला इकलौते ऐसे गेंदबाज थे, जिन्होंने विश्व के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन को हिट विकेट आउट किया था। वह स्वतंत्र भारत के पहले कप्तान थे। 1947-48 में लाला को कप्तान बनाया गया था। भारत ने अपनी पहली टेस्ट सीरीज भी उनकी कप्तानी में ही जीती थी।