
'लगान' से लेकर 'PK' तक, आमिर खान के 60वें जन्मदिन पर दोबारा रिलीज होंगी ये फिल्में
क्या है खबर?
आमिर खान आगामी 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है।
दरअसल, PVR-INOX ने आमिर के 60वें जन्मदिन के मौके पर 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' नाम से एक खास फिल्म महोत्सव का ऐलान किया है।
आमिर के जन्मदिन पर उनकी कुछ यादगार फिल्में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, जिनमें 'लगान', 'तारे जमीन पर', 'रंग दे बसंती', 'दिल चाहता है' और 'PK' शामिल हैं।
ऐलान
PVR-INOX ने यूं दी जानकारी
PVR-INOX ने 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' का ऐलान किया और लिखा, 'आपने उन्हें देखा और उनके काम से प्रेरित हुए। एक बार फिर बड़े पर्दे पर उनकी प्रतिभा का अनुभव करें। 14 से 27 मार्च तक, PVR-INOX एक विशेष फिल्म महोत्सव प्रस्तुत करता है, जिसमें सिनेमा को फिर से परिभाषित करने वाले दिग्गज को सम्मानित किया जाएगा। पुरानी यादों, भावनाओं और सिनेमाई जादू के लिए तैयार हो जाइए।'
इस महोत्सव से जुड़ी अधिक जानकारी 9 मार्च को दी जाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
You’ve watched him, quoted him, and been inspired by his work—now, experience his brilliance on the big screen once again! 🎬
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) March 7, 2025
From March 14 to 27, PVR INOX presents a special film festival honoring the legend who redefined cinema, showcasing his most iconic masterpieces. 💥🎟️
Get… pic.twitter.com/VyZT0tVUYb