Page Loader
'लगान' से लेकर 'PK' तक, आमिर खान के 60वें जन्मदिन पर दोबारा रिलीज होंगी ये फिल्में 
सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होंगी आमिर खान की ये फिल्में

'लगान' से लेकर 'PK' तक, आमिर खान के 60वें जन्मदिन पर दोबारा रिलीज होंगी ये फिल्में 

Mar 07, 2025
03:30 pm

क्या है खबर?

आमिर खान आगामी 14 मार्च को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिलने वाला है। दरअसल, PVR-INOX ने आमिर के 60वें जन्मदिन के मौके पर 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' नाम से एक खास फिल्म महोत्सव का ऐलान किया है। आमिर के जन्मदिन पर उनकी कुछ यादगार फिल्में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं, जिनमें 'लगान', 'तारे जमीन पर', 'रंग दे बसंती', 'दिल चाहता है' और 'PK' शामिल हैं।

ऐलान

PVR-INOX ने यूं दी जानकारी 

PVR-INOX ने 'आमिर खान: सिनेमा का जादूगर' का ऐलान किया और लिखा, 'आपने उन्हें देखा और उनके काम से प्रेरित हुए। एक बार फिर बड़े पर्दे पर उनकी प्रतिभा का अनुभव करें। 14 से 27 मार्च तक, PVR-INOX एक विशेष फिल्म महोत्सव प्रस्तुत करता है, जिसमें सिनेमा को फिर से परिभाषित करने वाले दिग्गज को सम्मानित किया जाएगा। पुरानी यादों, भावनाओं और सिनेमाई जादू के लिए तैयार हो जाइए।' इस महोत्सव से जुड़ी अधिक जानकारी 9 मार्च को दी जाएगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट