'डंकी' के सेट पर प्रशंसकों से मिले शाहरुख खान, वायरल हुआ लुक
शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' से लंबे समय बाद मुख्य भूमिका में वापसी की है। उनकी वापसी की दीवानगी प्रशंसकों में भरपूर देखने को मिली। 'पठान' के बाद इस साल शाहरुख की दो और फिल्में आनी हैं। आने वाले समय में वह 'जवान' और 'डंकी' में नजर आएंगे। शाहरुख की ये दोनों फिल्में भी चर्चा में है। अब 'डंकी' के सेट से शाहरुख का नया वीडियो सामने आया है। इससे शाहरुख का लुक भी सामने आ गया।
सेट पर प्रशंसकों से मिले शाहरुख
शाहरुख इन दिनों 'पठान' की सफलता का स्वाद चखने के साथ-साथ 'जवान' और 'डंकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। पिछले हफ्ते वह मुंबई में 'जवान' की शूटिंग कर रहे थे। अब उन्होंने 'डंकी' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है, जिसके लिए वह पुणे पहुंचे। यह फिल्म के सेट पर शाहरुख के प्रशंसक पहुंच गए। शाहरुख भी उनका अभिवादन करते और उन्हें ऑटोग्राफ देते नजर आए। इस दौरान शाहरुख के लुक ने सभी ध्यान खींचा।
'डंकी' में क्लीन शेव नजर आएंगे शाहरुख?
पुणे में शाहरुख से मिले प्रशंसक अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो शेयर कर रहे हैं। शाहरुख के फैनपेज पर ये वीडियो खूब देखे जा रहे हैं। खास बात यह है कि इससे 'डंकी' में शाहरुख के लुक का अंदाजा मिलता है। वीडियो में शाहरुख क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों ने प्रशंसकों को उन्हें एक पंजाबी किरदार में देखने की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
वायरल हो रहा शाहरुख का वीडियो
शाहरुख के साथ नजर आएंगी तापसी पन्नू
शाहरुख की फिल्म 'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। फिल्म की कहानी डंकी फ्लाइट पर केंद्रित है। फिल्म में पंजाब का एक लड़का दिखाया जाएगा, जो कनाडा जाने के लिए डंकी फ्लाइट वाला रास्ता लेता है। इसमें शाहरुख की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ बनी है। यह फिल्म राजकुमार हिरानी फिल्म्स और शाहरुख की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले बन रही है। 'डंकी' 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।
सऊदी अरब में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म
पिछले साल दिसंबर में शाहरुख ने सऊदी अरब में 'डंकी' की शूटिंग की थी। यह सऊदी में शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। इसके लिए हिरानी, शाहरुख और फिल्म की टीम नवंबर में सऊदी पहुंचे थे। इसके पहले हॉलीवुड फिल्मों में सऊदी की खूबसूरती दिखी है। अली फजल की हॉलीवुड फिल्म 'कंधार' की शूटिंग भी सऊदी में की गई है। एक्शन थ्रिलर फिल्म को 'कंधार' को शानदार शहर अल-ऊला में फिल्माया गया है।