
विक्रांत मैसी को मिला श्री श्री रविशंकर का किरदार, आध्यात्मिक गुरु बनकर दुनियाभर में मचाएंगे धमाल
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी ने यूं तो छोटे पर्दे से ही घर-घर में अपनी पहचान बना ली थी, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में काफी लंबे वक्त तक खुद को घिसने के बाद विक्रांत ने वो शोहरत हासिल कर ही ली, जो कई लोगों का आज भी सपना है।
विक्रांत के अगले प्रोजेक्ट का लोगों को बेसब्री से इंतजार है और अब इस खबर पर पक्की मोहर लग चुकी है कि विक्रांत आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर का किरदार निभाने जा रहे हैं।
फिल्म
सिद्धार्थ आनंद करेंगे फिल्म का निर्माण
फिल्म का नाम 'व्हाइट' है। मोंटू बैसिस को इसके निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन ने इस अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर फिल्म के प्रोडक्शन की कमान संभाली है।
श्री श्री रविशंकर के जीवन से प्रेरित इस फिल्म में उनकी जीवन यात्रा को दिखाया जाएगा। जुलाई में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है।
2024 में फिल्म के लिए विक्रांत के नाम पर चर्चा तब शुरू हुई थी, जब अभिनेता ने आध्यात्मिक गुरु से मुलाकात की थी।
पहुंच
कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में दर्शकों तक पहुंचेगी फिल्म
फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है। यह अंग्रेजी और स्पैनिश समेत कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में रिलीज होगी।
फिल्म में 52 साल पुराने उस गृहयुद्ध को दिखाया जाएगा, जिसे गुरुजी ने बिना गोली चलाए ऐसे ही सुलझ दिया था।
फिल्म की टीम में दुनियाभर के कई लोकप्रिय कलाकार शामिल होंगे।
फिल्म में रविशंकर की भूमिका के साथ न्याय करने के लिए विक्रांत को बड़े शारीरिक बदलावों से गुजरना होगा।
रिलीज
कब रिलीज होगी फिल्म?
यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी। विक्रांत ने फिल्म में अपने किरदार की तैयारी शुरू कर दी है।
विक्रांत को पहले कभी ऐसे किरदार में नहीं देखा गया। ऐसे में उन्हें आध्यात्मिक बाबा के किरदार में देखना दर्शकों के लिए एक अलग अनुभव होगा।
विक्रांत पिछली बार फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में दिखे थे, जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने की। इससे पहले आईं उनकी '12वीं फेल' और 'सेक्टर 36' को भी लोगों ने खूब पसंद किया था।
आगामी फिल्म
विक्रांत की आने वाली दूसरी फिल्म
विक्रांत जल्द ही फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है।
इस फिल्म में भी विक्रांत एक चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने वाले हैं। उन्हें इसमें एक दृष्टिहीन संगीतकार की भूमिका में देखा जाएगा।
फिल्म रस्किन बॉन्ड की लघु कहानी "द आइज हैव इट" पर आधारित है। हालांकि, इसकी रिलीज तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है।